अमरावतीमुख्य समाचार

रूख्मिणी विदर्भ पीठ में धूमधाम से मना गुरूपूर्णिमा उत्सव

अमरावती/दि.13- समीपस्थ कौंडण्यपुर स्थित श्री रूख्मिणी विदर्भ पीठ में आज बुधवार 13 जुलाई को गुरूपूर्णिमा उत्सव बडी ही धूमधाम के साथ मनाया गया. इस अवसर पर श्री रूख्मिणी विदर्भ पीठ के पीठाधिश्वर अनंतश्री विभूषित जगतगुरू रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामराजेश्वराचार्य जी महाराज (श्री समर्थ माउली सरकार) की अगुआई में सर्वप्रथम सुबह 6 से 9 बजे तक श्री रूख्मिणी माता षोडशोपचार पूजा की गई. पश्चात सुबह 9 से 11 बजे तक भक्तिसंगीत का आयोजन हुआ. इसके उपरांत सुबह 11 से 11.30 बजे तक अनंतश्री विभूषित जगतगुरू रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामराजेश्वराचार्य जी महाराज (श्री समर्थ माउली सरकार) का पाद्यपूजन किया गया. जिसके बाद सुबह 11.30 से 1 बजे तक माउली सरकार का उद्बोधन तथा दोपहर 1 से 2 बजे तक माउली सरकार का दर्शन समारोह व गुरूदीक्षा समारोह चला. इसके उपरांत दोपहर 2 से 4.30 बजे तक महाप्रसाद का वितरण हुआ. श्री रूख्मिणी विदर्भ पीठ में आयोजीत गुरूपूर्णिमा उत्सव में हिस्सा लेने हेतु अमरावती जिले सहित महाराष्ट्र एवं देश के विभिन्न हिस्सों में रहनेवाले भाविक श्रध्दालुओं का कौंडण्यपुर स्थित श्री रूख्मिणी विदर्भ पीठ में जमावडा लगा रहा.

Related Articles

Back to top button