अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

नये अंग्रेजी वर्ष में तीन बार गुरुपुष्यामृत योग

एक अंगारकी संकष्टी, चार ग्रहण

* ज्योतिष्यशास्त्र की हलचलें- 29 मार्च से शनि और 29 मई से राहु केतु की बदलेंगी दशा
अमरावती/दि. 28- अंग्रेजी नव वर्ष प्रारंभ हो रहा है. काउंट डाउन शुरु हो गया है. इसी के साथ संकल्प का भी दौर शुरू होता है. ज्योतिष्य शास्त्र की दृष्टी से नया अंग्रेजी वर्ष 2025 किस प्रकार रहेंगा. यह पूछने पर ज्योतिषाचार्य पं. करण महाराज ने बताया कि तीन बार गुरुपुष्यामृत योग अगले 12 माह में आएंगे. उसी प्रकार 12 अगस्त को अंगारकी संकष्टी चतुर्थी का योग रहेंगा. इस बार गणेशोत्सव और दिवाली 10 दिन एडवांस रहेंगी. उसी प्रकार चार ग्रहण दो सूर्य और दो खग्रास्त चंद्र ग्रहण के योग बन रहे हैं. उसी प्रकार इस बार की मकर संक्रांति का नाम महोदरी है. जाति से वह सर्प और आयु से कुमारी है. मकर संक्रांति से ही श्री क्षेत्र प्रयागराज में कुंभ मेला प्रारंभ हो रहा है.
विवाह के 56 मुहूर्त
पंडित करण पुरोहित ने बताया कि वर्ष 2025 में विवाह के 56 मुहूर्त होंगे. जुलाई से दिसंबर दौरान मुहूर्त नहीं रहेंगे. वही व्रत बंध के 22 मुहूर्त है. नये साल की यह भी विशेषता है कि 4 माह में 5 शनिवार और 5 रविवार होंगे. स्पष्ट है कि यह संयोग दुर्लभ है.
ग्रह स्थितियां कैसी ?
ग्रह स्थिती के बारे में उन्होंने बताया कि रवि-चंद्र धनु राशि में, मंगल कर्क राशि में है. ग्रह तालिका के मंत्री कहलाए जाते शनि कुंभ राशि में है. जबकि गुरु वृषभ राशि से भ्रमण करने वाले है. 29 मार्च से शनि मीन राशि में प्रवेश करेंगे. जिससे मकर राशि की साढे साती खत्म हो जाएगी. मेष राशि को शनि की दिशा शुरू होगी. 29 मार्च के बाद कुंभ, मीन और मेष राशि को शनि की साढे साती रहेंगी. 29 मई को राहू और केतू कुंभ तथा सिंह राशि में प्रवेश करेंगे.

11 दिनों की नवरात्रि
इस बार गणेशोत्सव 10 दिन पहले आएंगा. नवरात्रि 11 दिनों की रहेंगी. दिपावली 7 दिनों की होगी. 2025 में 7 और 8 सितंबर को खग्रास्त चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देगा. पितृपक्ष पखवाडा केवल 14 दिनों का 8 से 21 सितंबर दौरान रहेंगा. तीन गुरुपुष्यामृत 24 जुलाई,21 अगस्त औ र 18 सितंबर को रहेंगे.

 

Back to top button