अमरावती

गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु… से गुुंजा परिसर

इंडो किडस् किंडर गार्डन में मनाया गुरुपूर्णिमा महोत्सव

अमरावती/ दि.14 – स्थानीय इंडो किडस् किंडर गार्डन स्कूल में कल बुधवार को गुरुपूर्णिमा उत्सव मनाया गया. गुरुपूर्णिमा के शुभ मुहूर्त पर गुरु का पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया जाता है. गुरुपूर्णिमा के दिन महर्षि वेद व्यास का जन्म हुआ था. इसी वजह से इस दिन को गुरु को समर्पण किया गया है. हमारी भारतीय संस्कृति में गुरु का स्थान सबसे अच्छा माना जाता है. इसलिए गुरु का सम्मान करना चाहिए, जैसे वचनों से उपस्थित बच्चों का मार्गदर्शन किया.
आगे बताया कि, शंकराचार्य, समस्त ऋषियों और माता-पिता का सम्मान और पूजन कर उनका आशीर्वाद लेना चाहिए. विद्यार्थियों ने शिक्षकों को प्रणाम कर आशीर्वाद लिया. इस कार्यक्रम में बच्चों ने गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरा… श्लोक प्रस्तुत कर उपस्थितों को मंत्रमुग्ध किया. इस दौरान गुरु पर आधारित एक से बढकर एक कविताएं प्रस्तुत की गई. इसके बाद सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई. इस दौरान स्कूल की निर्देशिका डॉ. आयुश्री देशमुख, इन्चार्ज शैली सिल्ही मैडम ने बच्चों को प्रोत्साहीत किया. चॉकलेट बांटकर गुरुपूर्णिमा की शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button