साहू हिंदी पुस्तकालय में मनाया शिक्षक दिवस
अमरावती/दि.7- जीवन में सर्वश्रेष्ठ वरदान शिक्षा है. और यह शिक्षारूपी वरदान गुरुजन प्रदान करते है, जिससे भविष्य उज्वल होता है, इस आशय का कथन सुधीर गणवीर ने किया. स्थानीय मसानगंज परिसर स्थित श्री साहू हिंदी पुस्तकालय में डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस समारोह में बतौर अध्यक्ष वे बोल रहे थे.
कार्यक्रम में सत्कारमूर्ति के रूप में ब्रिजलाल बियाणी महाविद्यालय के प्रा.सुनील साहू, पुस्तकालय के महासचिव सुरेशचंद्र साहू, अध्यक्ष रवि साहू, सत्यप्रकाश गुप्ता, अनिल साहू, ज्योति साहू, पूर्व उपमहापौर कुसूम साहू, सुरेश साहू उपस्थित थे. कार्यक्रम में सर्वप्रथम डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा का पूजन किया गया. इस समय सुनील साहू का मान्यवरों के हाथों स्वागत किया गया. कार्यक्रम की प्रस्तावना में सुरेखचंद्र साहू ने राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में पंचमलाल साहू, परसादी दलाल, सुयश गुप्ता, मुकेश गुप्ता, मोन्टूलाल साहू, राजेंद्र साहू, रामकिसन अहरवार, मनीष अहरवार, सुधीर अहरवार, सुनील साहू, कामेश साहू, विवेक गुप्ता, राजेश साहू उपस्थित थे.