अमरावती/दि.24 – धारणी पंचायत समिति अंतर्गत शिक्षण विभाग के कर्मचारी ड्युटी से सरेआम गायब रहने से शिक्षा विभाग का कामकाज कोरोना काल में अनियंत्रित होने की स्थिति है. गैर मौजूद कर्मचारियों पर कार्रवाई करने का पत्र शिक्षण सभापति सुरेश निमकर ने शिक्षाधिकारी को कल शुक्रवार को दिया.
कोरोना संसर्ग के काल में शिक्षा विभाग की स्थिति काफी दयनिय हुई है. जिला परिषद के शिक्षण सभापति सुरेश निमकर ने हाल ही में धारणी पंचायत समिति अंतर्गत आने वाले समग्र शिक्षा विभाग की छानबीन की. इस बीच उन्हें यहां के सभी कर्मचारी अनुपस्थित पाये गए. साथ ही मनीषा काथोडे, विजय मोटघरे, राजेश अर्डक, प्रकाश आंबेकर, निलेश मोहोकार, गजानन पर्वतकर, विजय उंबरकर, धिरज रेवसेकर, अजय गुल्हाने, सुदर्शन दरेकर, प्रकाश शेवतीकर, अमोल दिनकर अत्रे आदि कर्मचारी यह 1 अप्रैल से ड्युटी से लगातार अनुपस्थित रहने की बात सभापति निमकर को पता चली. जिससे इन कर्मचारियों को नौकरी की आवश्यकता नहीं है, ऐसा पत्र में उन्होंने स्पष्ट करते हुए उनपर कार्रवाई करने के निर्देश शिक्षा विभाग को दिये है. शिक्षाधिकारी बंडु पटेल का कर्मचारियों पर नियंत्रण न रहने के कारण यह कर्मचारी मिली भगत से अनुपस्थित रहते है, ऐसा भी निमकर ने शिक्षा विभाग को बताया है.