अमरावती

गट नेता चेतन पवार ने किया कांक्रीट रास्ते का भूमिपूजन

परिसर के नागरिकों ने किया अभिनंदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि. ९ – प्रभाग क्रमांक ११ प्रभा कॉलोनी, जलाराम नगर में गट नेता पार्षद चेतन पवार ने कांक्रीट रास्ते का भूमिपूूजन किया. प्रभाग क्रमांक ११ में प्रभाकर उपाध्येय के घर से डोनारकर के घर तक बनाए जा रहे कांक्रीट रास्ते के लिए २० लाख रुपए की निधि पार्षद चेतन पवार द्वारा उपलब्ध करवायी गई थी. जिसमें परिसर के नागरिकों ने उनका अभिनंदन किया.
इस अवसर पर गजान मुदगल, बालासाहब गोले, प्रमोद देशमुख, प्रशांत चौधरी, बाजीप्रभू देशपांडे, नरेंद्र निंभोरकर, डॉ. नरेंद्र रोंघे, शशिकांत रोंघे, धनंजय धर्माले, कलिम शाह, संजय सवालाखे, विशाल गेडाम, प्रभाकर नेतनवार, सुनील कोगरे, दिलीप शिरभाते, जयश्री निंभोरकर, अरुणा साकरकर, ज्योति निस्ताने, वनमाला गडलिंग, नैना होले, प्रमिला साकरकरव परिसर के नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button