अमरावतीमहाराष्ट्र

युवा पीढी को नशे से बचाने चलाया जाएगा गुटखाबंदी अभियान

ऑल इंडिया कौमी तंजीम विदर्भ में करेगा आयोजन

अमरावती/दि.13– पूर्व केंद्रीय मंत्री व ऑल इण्डिया कौमी तंजीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद तारीक़ अनवर के आदेशानुसार प्रदेशाध्यक्ष पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मुनाफ हकीम के नेतृत्व में विदर्भ क़ौमी तंज़ीम व अमरावती जिला तंज़ीम द्वारा अमरावती से सम्पूर्ण विदर्भ में युवा पीढी को नशे की लत से बचाने के लिए गुटखा बंदी अभियान छेडेगी.
एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कौमी तंजीम के प्रदेश महासचिव अब्दुल रफीक पत्रकार ने बताया कि अवैध तरीके से गुटखा बनाकर बेचा जा रहा है, जिससे अमरावती व विदर्भ अमरावती सम्भाग में क्राइम का ग्राफ बढ़ रहा है और युवा पीढ़ी गुटखा एमडी जैसे पदार्थों का नशा करके पढ़ाई छोड, पान बहार, पान पराग, हॉट, शोलेशन, एमडी जैसे पदार्थों का सेवन कर जुर्म कर रहे है. अपराध की दुनिया मे जा रहे है. इस अवैध गुटखा और एमडी का हब पश्चिम क्षेत्र और अमरावती शहर बन रहा है. पश्चिम क्षेत्र में गुटखा व्यावसायिकों के गोडाऊन और दुकाने है. अमरावती से गुटखा, एमडी पावडर वाशिम जिले के कारंजा, अकोला, यवतमाल, बुलढाणा, अमरावती के धारणी, वरुड, मोर्शी, अचलपुर जैसे बड़े शहरों में सप्लाय कर पहुंचाया जाता है, सभी संबंधित कार्यालयों के अधिकारियों की मिलीभगत से ये गोरखधंधा चल रहा है, छुटपुट कार्यवाही की जाती है और वो ही गुटखा वापस डीलर को दे दिया जाता है और कभी पुलिस प्रशासन और संबंधित ने डीलर मुख्य आरोपी गुटखा किंग पर कार्यवाही नही की. इसकी दखल लेते हुए अमरावती में नशामुक्ति समिति का गठन किया गया है. माजी केंद्रीय मंत्री खासदार तारिक़ अनवर और मुनाफ हकीम के निर्दशानुसार अमरावती सम्भाग व सम्पूर्ण विदर्भ में नशामुक्ति, गुटखा बन्दी आंदोलन पूरे विदर्भ में चलाया जाने की जानकारी भी रफ्फु पत्रकार ने दी है.

Related Articles

Back to top button