बोलेरो वाहन से 12 लाख रुपए का गुटखा जब्त
क्राइम ब्रांच युनिट-1 की साईनगर में कार्रवाई

अमरावती/दि. 7– शनिवार 4 जनवरी की रात पेट्रोलिंग के दौरान मिली जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच युनिट-1 के दल ने बोलेरो वाहन से प्रतिबंधित अवैध गुटखा जब्त किया. वाहन सहित जब्त किए गए माल की कींमत 12 लाख 5 लाख 396 रुपए है. यह कार्रवाई राजापेठ थाने क्षेत्र के साईनगर के मालू ले-आऊट के साई हेरिटेज के पास की गई.
क्राईम ब्रांच के निरीक्षक गोरखनाथ जाधव के नेतृत्व वाले दल को पेट्रोलिंग के दौरान मिली जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की गई. पुलिस ने खाद्य एवं औषधी प्रशासन विभाग के दल के साथ मिलकर अवैध गुटखा की तस्करी करनेवाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से 10 लाख रुपए अवैध गुटखा और एक बोलेरो पिकअप वैन सहित कुल 12 लाख 5 हजार 396 रुपए का माल जब्त कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रविनगर निवासी सूरज लाहोटी (38) और वरूड के रिंगरोड निवासी भूषण किशोराव बूब (31) को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के बाद इन आरोपियों को माल के साथ राजापेठ पुलिस के हवाले कर दिया गया. यह कार्रवाई निरीक्षक गोरखनाथ जाधव, सहायक निरीक्षक मनीष वाकोडे, उपनिरीक्षक प्रकाश झोपाटे, जमादार सतीश देशमुख, फिरोज खान, सचिन बहाले, नाजीम सैयद, विकास गुड्डे, सूरज चव्हाण, निखिल गेडाम, रोशन माहुरे, किशोर खेंगरे के दल ने की.