अमरावती

2.38 करोड का गुटखा व 85 लाख के मादक पदार्थ सहित 8 करोड का गोवंश जब्त

ग्रामीण पुलिस धडाधड कर रही कार्रवाई

* अवैध धंधें वालों की कसी जा रही नकेल
अमरावती/दि.6– जिले के तहसील एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित 31 पुलिस थानों की जिम्मेदारी रहने वाले ग्रामीण पुलिस ने इस वर्ष जनवरी से सितंबर माह के दौरान 131 कार्रवाईयां करते हुए करीब 2.38 करोड रुपयों का प्रतिबंधित गुटखा व पान मसाला पकडने में सफलता प्राप्त की. वहीं इस दौरान 85 लाख रुपए के मादक पदार्थ जब्त करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले लोग पकडे गए. गत वर्ष इसी समय के दौरान 1.53 करोड रुपए का गुटखा जब्त किया गया था.

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल के नेतृत्व में ग्रामीण पुलिस ने अवैध गुटखा व मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध धंधें वाले के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. साथ ही उन्होंने इस संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश अपने अधिनस्थ अधिकारियों को दिए है. जिसके चलते अवैध धंधें वालों में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है तथा विभिन्न तरह के अवैध धंधें चलाने वाले लोगों की नकेल कसी जा रही है.

* 4.40 करोड का गोवंश जब्त
वर्ष 2022 में कुल 102 एफआईआर जर्द करते हुए 3 करोड 47 लाख 65 हजार 946 रुपए मूल्य वाले गोवंश व वाहनों को जब्त किया गया है. साथ ही 400 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं जारी वर्ष के दौरान जनवरी से सितंबर माह के बीच गोवंश तस्करी के संदर्भ में कुल 173 एफआईआर दर्ज किए गए और इन कार्रवाईयों के दौरान 4 करोड 40 लाख 17 हजार 910 रुपए मूल्य के गोवंश सहित अन्य साहित्य को जब्त किया गया.

* जुआ अड्डे से 1.17 करोड रुपए पहुंचे माल खाने में
– जारी वर्ष के दौरान जनवरी से सितंबर के बीच जुआ प्रतिबंधक कानून के तहत करीब 1049 मामले दर्ज किए गए और इन कार्रवाईयों में 91 लाख 27 हजार 507 रुपए की नगद रकम व अन्य साहित्य जब्त किए गए.
– वहीं वर्ष 2022 में की गई कुल 1078 कार्रवाईयों में करीब 81 लाख 96 हजार 576 रुपयों का माल जब्त किया गया था. दोनों वर्ष के दौरान 21 माह में की गई कार्रवाईयों के तहत जब्त किए गए माल में 95 फीसद नगद रकम थी.

* रेत तस्करों पर भी नजर इस वर्ष पहले 9 माह के दौरान रेती से संबंधित 102 केसेस किए गए. जिनमें 8.36 लाख रुपए मूल्य की रेती जब्त की गई. साथ ही सन 2022 में 66 कार्रवाईयां करते हुए 6.52 लाख रुपयों की रेती पकडी गई थी. गत वर्ष की तुलना में इस समय रेती की कार्रवाई में काफी बडे पैमाने पर वृद्धि हुई है और इस बार की गई कार्रवाईयों में 300 से अधिक रेत तस्करों पर अपराधिक मामले जर्द किए गए है.

District Superintendent of Police Rural Avinash Bargal - Mandal News

* गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष पहले 9 माह के दौरान गोवंश और रेत तस्करी की तुलनात्मक रुप से अधिक अपराध दर्ज किए गए. वहीं जनवरी से सितंबर 2023 के दौरान 1.95 करोड रुपए की अवैध शराब भी पकडी गई.
– अविनाश बारगल,
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक

Related Articles

Back to top button