अमरावतीविदर्भ

 ज्ञानदेव विद्यालय का रिजल्ट १०० फीसदी

२८ विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान पाया

प्रतिनिधि/ दि.३०

अमरावती- जिले के पिंपलखुटा निर्मल स्थित श्रम साफल्य फाउंडेशन अमरावती व्दारा संचालित श्री ज्ञानदेव विद्यालय का इस वर्ष कक्षा १०वीं का परीक्षा परिणाम १०० फीसदी रहा है. विद्यालय ने हर वर्ष की तरह अपनी सफलता की परंपरा कायम रखी. यहां के २८ विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में आने का बहुमान पाया. कक्षा १०वीं की परीक्षा में विद्यालय के ४५ विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. जिसका परीक्षा परिणाम १०० प्रतिशत रहा है. २८ विद्यार्थी प्रथम, १४ व्दितीय और तीन विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में रहे. निखिल बोंबले ने ९०.८० प्रतिशत अंक पाकर प्रथम श्रेणी में नाम दर्ज कराया. ऋतुजा कांबले ने ९०.४०, सुहानी बनसोड ने ८९.४०, अनुजा आखरे ८०.६०, वैष्णवी हिवराले ८०.४०, श्रेया ठाकरे ८७.८०, धनश्री ठाकरे ८६.२०, आरती ठाकरे ८५.२०, माधुरी बंड ८५, ऋतुजा कुकडे ८४.४०, मयुर कावलकर ८४.४०, साहील मोहोड ८२.६०, कविता तिडके ८०.८०, आदर्श बायस्कर ८०.६०, साक्षी भोवते ८०.४०, ओम बहिरट ८०.४०, ओम कावलकर ८०, जीवन औरंगपुरे ७९.८०, संदीप डोईफोडे ७९.८०, स्नेहल राजुरकर ७९.४०, स्नेहल वाढोणकर ७९.४०, वेदांती माहोरे ७९.६०, दर्शना अर्मल ७९.२०, वेदांत ठाकरे ७८.८०, लौकेश ठाकरे ७७.८०, पायल चिचखेडे ७७.२०, रोहन गिरडकर ७५.८० और सुहानी आखरे ने ७५.४० प्रतिशत अंक पाकर सफलता हासिल की. संस्था अध्यक्ष वसुधाताई देशमुख ने विद्यार्थी व शिक्षकों व्दारा सफलता की परंपरा कायम रखने पर अभिनंदन करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

Back to top button