ज्ञानेश कुलकर्णी ने संभाला महावितरण के मुख्य अभियंता का पदभार
पुष्पा चव्हाण का तबादला होने के बाद था पद रिक्त
अमरावती/ दि. 5- महावितरण अमरावती परिमंडल के मुख्य अभियंता का पदभार ज्ञानेश कुलकर्णी ने संभाल लिया है. इसके पूर्व की मुख्य अभियंता पुष्पा चव्हाण का गोंदिया तबादला होने के बाद यह पद रिक्त था. बिजली जैसी अत्यावश्यक सेवा अधिक पारदर्शक और गतिमान करने पर जोर रहने का मत कुलकर्णी पदभार संभालते समय व्यक्त किया.
तत्कालीन विद्युत मंडल और महावितरण जैसे महत्व के और राज्यव्यापी बिजली कंपनी में काम करते समय कनिष्ठ अभियंता से अधीक्षक अभियंता ऐसे 28 वर्ष का अनुभव ज्ञानेश कुलकर्णी के पास है. कुलकर्णी द्बारा किए अक्षय उर्जा क्षेत्र के काम को देखकर राज्यशासन व महावितरण की तरफ से वर्ष 2014 में उन्हें जापान अभ्यास दौरे के लिए भेजा गया था. कुलकर्णी का पदोन्नत पर अमरावती तबादला हुआ है. इसके पूर्व वह अधीक्षक अभियंता वाणिज्य और ओपन एक्सेस के रूप में मुख्य कार्यालय में जिम्मेदारी संभाल रहे थे. कराड के मुलनिवासी ज्ञानेश कुलकर्णी की महावितरण में वर्ष 2007 में अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता, वर्ष 2009 में कार्यकारी अभियंता और वर्ष 2016 में अधीक्षक अभियंता पद पर नियुक्ति हुई है. प्रत्येक की काम के प्रति रही प्रमाणिकता और काम में लगन रहने पर सफलता निश्चित मिलती है, ऐसा भी कुलकर्णी ने पदभार संभालते समय कहा.