ज्ञानेश्वर कॉलोनी, पराग टाउनशीप के रास्तों का कायापलट
विधायक खोडके के हस्ते 23.20 लाख के कामो का लोकार्पण
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – विधायक सुलभा खोडके के हस्ते आज 23.20 लाख की निधि के विकास कामों का लोकार्पण किया गया. इन कामों में ज्ञानेश्वरी कॉलोनी स्थित 10.15 लाख की निधि से रास्ते का निर्माण कार्य तथा अर्जुननगर, पराग टाउनशीप के मुख्य रास्ते के डांबरीकरण 13.05 लाख की निधि से किया गया. ज्ञानेश्वर कॉलोनी व पराग टाउनशीप के मुख्य व अंतर्गत रास्तों का विधायक खोडके व्दारा उपलब्ध करवायी गई निधि से कायापलट हुआ.
क्षेत्र की विधायक सुलभा खोडके से इन क्षेत्रों के रहनेवाले निवासियों ने निवेदन सौंपकर रास्ते निर्माण की मांग की थी. जिसमें विधायक सुलभा खोडके ने निधि उपलब्ध करवायी. जिसका लोकार्पण विधायक खोडके व्दारा किया गया. इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि मैं परिसर की किसी भी समस्याओं के निराकरण हेतु तत्पर रहूंगी. रास्तों का कायापलट करने पर स्थानीक नागरिकों ने विधायक सुलभा खोडके का आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर पूर्व पार्षद प्रविण मेश्राम, अर्चना इंगोले, रविंद्र इंगोले, यश खोडके, प्रमोद महल्ले, प्रशांत उर्फ गुड्डू धर्माले, एड. सुनील गोले, योगेश सवई, प्रशांत पेठे, लोकनिर्माण विभाग के शाखा अभियंता अनिल भटकर, स्थाप्त्य अभियंता स्वप्नील तालन, मनपा सहायक अभियंता मुकूंद राउत, रत्नदीप बागडे, उत्तमराव खुनकर, अशोक ठाकरे, डॉ. श्रीकांत हेकर, सुभाष पारिसे, अंबादास जिचकार, मनोज चौधरी, डॉ. राजीव खेरडे, अक्षय पलसकर, शांताराम इंगोले, विजय राहटे, श्रीकांत देशमुख, दिनेश इंगलकर, निलेश नवघरे, मनोहर धानोरकर, लीलाधर गावनेर, रविंद्रसिंग चव्हाण, नंदकिशोर वाट, राजू गाढवे, अमीत मोहोड, प्रा. शेखर मोकले, डॉ. अशोक रामटेके, रविंद्र बोरीकर, वासुदेव पतके, शालीग्राम शिंगाडे, सुधीर इसल, कृष्णराव धांडे, सुनील घोगे, अशोक बरडे आदि उपस्थित थे.