अमरावतीमुख्य समाचार

ज्ञानेश्वरी पारायण व हरिनाम सप्ताह का हुआ समापन

‘जय हरि विठ्ठल, ज्ञानबा-तुकाराम’ के जयघोष से गूंजा अंबाविहार परिसर

* ज्ञानदेवाश्रम में उमडी वारकरियों की भीड
अमरावती/दि.15– स्थानीय अंबाविहार में अकोली मार्ग स्थित ज्ञानदेवाश्रम में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 9 अप्रैल से 16 अप्रैल तक ग्रंथराज श्री ज्ञानेश्वरी के पारायण व पारंपारिक हरिनाम सप्ताह का आयोजन किया गया था. जिसके तहत आज ज्ञानेश्वरी पारायण व हरिनाम सप्ताह का पूरे विधि-विधानपूर्वक समापन किया गया. इस अवसर पर ज्ञानदेवाश्रम में अमरावती शहर सहित समूचे जिले से वारकरियों की अच्छी-खासी भीड उमडी और समूचा परिसर ‘जय हरि विठ्ठल, ज्ञानबा-तुकाराम’ के जयघोष से गूंजायमान हो उठा.
उल्लेखनीय है कि, अंबाविहार परिसर स्थित ज्ञानदेवाश्रम में सन 1935 से प्रतिवर्ष रामनवमी से हनुमान जन्मोत्सव के दौरान श्री ज्ञानेश्वरी पारायण व पारंपरिक हरिनाम सप्ताह का आयोजन किया जाता है. किंतु बीते दो वर्षों के दौरान कोविड संक्रमण एवं लॉकडाउन का दौर रहने के चलते यह आयोजन नहीं हो पाया था. वहीं अब दो वर्ष पश्चात कोविड संक्रमण का दौर खत्म हो जाने के चलते रामनवमी से हनुमान जन्मोत्सव तक यानी 9 अप्रैल से 16 अप्रैल तक हरिनाम सप्ताह व ग्रंथराज श्री ज्ञानेश्वरी के पारायण का आयोजन श्री ज्ञानदेव आश्रम में किया गया, जिसके तहत आज शुक्रवार 15 अप्रैल को श्री ज्ञानेश्वरी ग्रंथ का समापन हुआ. गत सात दिनों में श्री ग्रंथराज ज्ञानेश्वरी पारायण में स्थानीय एवं विभिन्न शहरों से आये 750 महिला-पुरुषों ने पारायण में सहभाग लिया. वहीं अब कल शनिवार 16 अप्रैल की सुबह 5 से 6.30 बजे तक हनुमान जन्मोत्सव का कीर्तन तथा 10 से 12 बजे तक श्री ज्ञानेश्वर महाराज पातशे द्वारा गोपालकाले का कीर्तन किया जायेगा. जिसमें सभी भाविक श्रध्दालुओं से उपस्थित रहने का आवाहन ज्ञानदेवाश्रम के विश्वस्तों द्वारा किया गया है.

Related Articles

Back to top button