अमरावतीमहाराष्ट्र

ऑनलाइन उपकरण मंगाने पर जिम संचालक के साथ 4 लाख की ठगी

साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज

अमरावती/दि.18– साइबर अपराधी द्वारा हर दिन किसी न किसी को लाखों का चुना लगाया रहने की शिकायतें आकी जा रही है. ऐसा ही एक मामला अमरावती शहर के गुरुदेव कालोनी निवासी मिथिलेश राजीव बजाज (26) नामक जिम संचालक के साथ घटित हुआ. ऑनलाइन व्यायाम के बडे उपकरण मंगाने पर उसे सभी साहित्य छोटे बॉक्स में भेजे गये. अपने साथ 4 लाख रुपए की ठगी होने का पता चलते ही उसने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.
जानकारी के मुताबिक मिथिलेश बजाज अपने घर के पास खुद की जिम चलाता है. जिम का अच्छा प्रतिसाद मिलने से उसे और भी उपकरण खरीदने थे. जिसके लिए उसने ऑनलाइन सर्च करना शुरु किया. सर्चिंग के दौरान उसे अपने पसंदीदा उपकरण एमईईआरक्यूटी जीवायएम इक्यूप्मेंट कंपनी की वेबसाइड पर दिखाई दिये. मिथिलेश ने इस सभी उपकरणों का ऑनलाइन फिचर व डेमो देखने के बाद सभी 6 उपकरणों को ऑनलाइन बुक किया. ऑर्डर बुक करते वक्त मिथिलेश ने पेमेंट मोड पर कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन चुना. परंतु इसके कुछ ही देर बाद मिथिलेश को अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और उपकरणों की डिलीवरी के लिए आरटीजीएस से पैसे भरने के लिए कहा गया. तब मिथिलेश ने 4 लाख रुपए आरटीजीएस कर दिये. लेकिन इन उपकरणों को छोटे बॉक्स में भेजे जाने की शिकायत करते ही सभी ऑनलाइन ठग ऑफलाइन हो गये. साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Related Articles

Back to top button