जिम्नास्ट आध्यान देसाई का भारतीय टीम में चयन
मुंबई के प्रबोधनकार ठाकरे क्रीडा संकुल में ले रहा प्रशिक्षण
अमरावती/दि.30-प्रबोधनकार ठाकरे क्रीडा संकुल विले पार्ले का जिम्नास्ट आध्यान देसाई का भारतीय टीम में चयन हुआ है. मुंबई के पूर्व महापौर डॉ.रमेश यशवंत प्रभु ने 1997 में प्रबोधनकार ठाकरे क्रीडा संकुल की स्थापना की थी. तब से उनका एक बडा सपना था. उन्हें अंतरराष्ट्रीय दर्जे के और सभी के लिए खुली ऐसी बुनियादी सुविधाएं निर्माण करना था. विगत कुछ सालों में प्रबोधनकार ठाकरे क्रीडा संकुल ने खिलाडियों के लिए अंतरराष्ट्रीय दर्जे के इक्विपमेंटस् प्रदान किए है. हाल ही में जिम्नास्टिक अॅथलीट आध्यान देसाई की आगामी जूनियर एशियन ट्रम्पोलिन जिम्नास्टिक चैम्पियनशीप 2024 के लिए हाँगकाँग, चीन में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयन हुआ है. यह स्पर्धा 10 से 12 मई दौरान होगी. आध्यान ने कोलकाता में हाल ही में हुई सब जूनियर नेशनल स्पर्धा में कई मेडल जीते है. हरियाणा के खेलो इंडियन यूथ गेम्स 2022 में भी उसने हिस्सा लिया था और सरकारी मंजूर योजना अंतर्गत वह एक खेलो इंडिया अॅथलीट है. विगत 10 वर्षों से आध्यान मुंबई के प्रबोधनकार ठाकरे क्रीडा संकुल में प्रशिक्षण ले रहा है. प्रशिक्षक शुभम गिरी के मार्गदर्शन और अध्यक्ष अरविंद प्रभू और सचिव मोहन राणा की प्रेरणा से उसने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. एशियाई स्पर्धा के लिए आध्यान को सभी ने शुभकामनाएं दी है.