जिम्नॅस्टिक्स खिलाड़ी क्रिष्णा भट्टड डोंबिवली के लिए रवाना
56वें जूनियर आर्टिस्टिक राष्ट्रीय स्पर्धा पूर्व चयन टेस्ट हेतु
अमरावती/दि.13 – श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल अमरावती जिला हौशी जिम्नास्टिक्स प्रशिक्षण केंद्र में नियमित रुप से प्रैक्टीस करने वाली खिलाडी क्रिष्णा विशाल भट्टड 14 नवंबर दौरान डोंबिवली (ठाणे) में आयोजित 56वें ज्युनियर नैशनल आर्टिस्टिक्स जिम्नास्टिक्स चैम्पीयनशिप व खेलो इंडिया यूथ गेम्स जम्मू-कश्मीर में होने वाली स्पर्धा पूर्व चयन जांच के लिए आज रवाना हुई है. क्रिष्णा भट्टड बीते 8 वर्षों से जिम्नास्टिक्स प्रशिक्षण केंद्र में नियमित रुप से प्रैक्टिस करती आ रही है. राज्य तथा राष्ट्रीय स्पर्धांओं में उसने सफल कार्य किया है. इस सफलता के लिए उसे जिम्नास्टिक्स प्रशिक्षक प्रा.आशिष हटेकर,एनआयएस प्रशिक्षक सचिन कोठारे, अक्षय अवघाते, प्रा.संजय हिरोडे, प्रा.नंदकिशोर चव्हाण का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ.
स्पर्धा पूर्व चयन जांच में सफलता प्राप्त करने के लिए मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य ने ‘खेलते रहो, देखा जायेगा’ इस श्लोगन के तहत ‘जिंकून ये’ ऐसा आशिर्वाद देकर शुभेच्छा दी तथा मंडल के कार्याध्यक्ष डॉ.रमेश गोडबोले, कोषाध्यक्ष डॉ.सुरेशराव देशपांडे, उपाध्यक्ष डॉ. श्रीकांत चेंडके, मंडल के सचिव व जिला जिम्नैस्टिक्स संगठन के सचिव तथा महाराष्ट्र हौशी जिम्नैस्टिक्स संगठन की उपाध्यक्षा डॉ.माधुरी चेंडके, जिला संगठन के अध्यक्ष प्रा.रविंद्र खांडेकर, उपाध्यक्ष डॉ.विकास कोलेश्वर, कोषाध्यक्ष प्रा.राजेश पांडे, डिसीपीई के प्राचार्य डॉ.के.के.देबनाथ, अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.ए.बी.मराठे, अनंत निंबोले, प्रा.कमलाकर शहाणे, विकास पाध्ये, प्रा.विलास दलाल, प्रा.डॉ.कविता वाटाणे, प्रा.ललित शर्मा, मधुकरराव कांबे, रवि दलाल तथा सभी पालक और जिम्नैस्टिक्स क्रीडा प्रेमियों ने भी कुष्णा भट्टड को शुभकामनाएं प्रदान की.