अमरावती

हव्याप्र मंडल को जिम्नास्टिक अकादमी ने दी मान्यता

जिम्नास्टिक निवासी अकादमी में दिया जाएगा प्रशिक्षण

अमरावती/दि.14 – हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल को स्पोर्ट्स एथोरिटी ऑफ इंडिया अंतर्गत खेलों इंडिया प्रतिभा विकास कार्यक्रम के तहत जिम्नास्टिक अकादमी की मान्यता प्राप्त हुई है. राज्य में यह पहला अवसर है, जिन्हें इस प्रकार की अकादमी के लिए मान्यता प्रदान की जाएगी. राज्य में हव्याप्र मंडल पहला ऐसा निवासी जिम्नास्टिक अकादमी मंडल होगा, जिसे राज्य में यह मान्यता दी गई है. स्पोर्ट्स एथोरिटी ऑफ इंडिया की ओर से हाल ही में हव्याप्र मंडल के प्रशिक्षण केंद्र का निरिक्षण किया गया था. इस अवसर पर औरंगाबाद रिजनल डायरेक्टर नितीन जयस्वाल, जिम्नास्टिक प्रशिक्षक रामकृष्ण लोखंडे, विकास कुमार आदि उपस्थित थे. इन सदस्यों ने निरिक्षण के पश्चात रिपोर्ट नई दिल्ली को सौंपी. रिपोर्ट के आधार पर हव्याप्र मंडल को मान्यता दी गई.
इस अकादमी में अब 15 लडके तथा 15 लडकियों का समावेश होगा. जिन्हें खेलों इंडिया प्रतिभा विकास कार्यक्रम अंतर्गत निवासी अकादमी में प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस अकादमी से जिम्नास्टिक के खेलों को विकसित करने के लिए खिलाडियों को राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मंच उपलब्ध करवाने में सुविधा मिलेगी. साथ ही चयन किये गये खिलाडियोें को प्रशिक्षण, शिक्षा, निवास, भोजन, स्पर्धा व अन्य खर्च खेलों इंडिया के तहत उठाया जाएगा. अकादमी के रुप में मान्यता के लिए हव्याप्र मंडल के प्रधान सचिव प्रभाकरराव वैद्य, सचिव माधुरी चेंडके, संगठन अध्यक्ष रविंद्र खांडेकर, उपाध्यक्ष डॉ. विकास कोलेश्वर, कोषाध्यक्ष प्रा. राजेश पांडे, डॉ. सु. ह. देशपांडे, कार्याध्यक्ष डॉ. रमेश गोडबोले, उपाध्यक्ष श्रीकांत चेंडके, एड. प्रशांत देशपांडे, अभियांत्रिकी महा. विद्यालय प्राचार्य डॉ. ए.बी. मराठे, डॉ. के.के. देबनाथ, डॉ. एस.पी. देशपांडे, दिपा कान्हेगावकर, डॉ. अजयपाल उपाध्याय का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है. इसके अलावा प्रा. ललित शर्मा, प्रा. आशिष हटेकर, अक्षय अवघाते, सचिन कोठारे, प्रा. नंदकिशोर चव्हाण, प्रा. संजय हिरोडे, आनंद महाजन, प्रतिक कोंडे का भी योगदान प्राप्त हुआ है.

Related Articles

Back to top button