अमरावतीमहाराष्ट्र

जिम्नास्टिक, एरोबिक्स समर कैंप का समापन

ड्रीम्स प्राइड सोसायटी का उपक्रम

* 30 दिनों तक कई प्रकार के योग का प्रशिक्षण
अमरावती/दि.18– स्थानीय ड्रीम्स प्राइड सोसायटी द्बारा आयोजित जिम्नास्टिक व एरोबिक्स समर कैंप का हाल ही में शानदार समापन हुआ. सातुर्णा स्थित ड्रीम्स प्राइड के प्रांगण पर चल रहे इस समर कैंप में 30 दिनों तक कई प्रकार के योगा एरोबिक्स व जिम्नास्टिक के गुर बच्चों ने सीखे. समापन कार्यक्रम के सोसायटी के अध्यक्ष प्रमोद चांदुरकर के साथ मुख्य अतिथि सातारा निवासी प्रवीण सावंत भी उपस्थित थे.सावंत अंतर्राष्ट्रीय धनुर्विद्या प्रशिक्षक है. जिनके नेतृत्व में भारत को दो अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड मेडल प्राप्त हुए . अन्य अतिथियों में जिला क्रीडा अधिकारी राजू वाडके, पूर्व महापौर चेतन गावंडे, भाजपा के वरिष्ठ नेता नगरसेवक तुषार भारतीय, जिम्नास्टिक कोच, ओम ठानगे, सोसायटी के सचिव नंदकिशोर राठी, कोषाध्यक्ष अवध अग्रवाल उपस्थित थे. इन मान्यवरों के हस्ते दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. चांदूरकर ने अपने अध्यक्षीय संबोधन मे इस कैंप के आयोजन का उद्देश्य विषद किया गया तथा आगे भी विविध क्रीडा उपकरण आनेवाले बच्चों को युवा पीढी के लिए सोसायटी में आयोजित करने का आश्वाासन दिया. कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने इस कैंप की भूरि- भूरि प्रशंसा की तथा आगे भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे. ऐसी अपेक्षा व्यक्त की. इस कैंप के सफलतार्थ कैवल्य नांगले, मानसी चांदुरकर, गौरी अग्रवाल, निखिल मलैया, माधवी बुध, सिया सिंग, नवीन धामेचा, अदिति निशांत तेली, सौरव केडिया, आसावरी केलकर, प्रियंका दीवनका, राजू यावलीकर, मोनिका , स्नेहल गिल्डा ने अथक प्रयास किए. कार्यक्रम का संचालन सेजल मानव डागा ने किया. इस शिविर के अंतर्गत 7 से अधिक बच्चों ने प्रशिक्षण लेकर विविध प्रकार के एरोबिक्स व जिम्नास्टिक के प्रयोग प्रस्तुत किए. सभी शिविरार्थियों को प्रमाणपत्र व चॉकलेट्स देकर सम्मानित किया गया. सभी बच्चों के पालको ने इस कैंप के आयोजक टीम की बहुत सराहना की.

Related Articles

Back to top button