अमरावती

जिप महिला व बालविकास विभाग के 11 सूत्रिय कार्यक्रम प्रभावी तोैर पर शुुरु करे

पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकुर के निर्देश

अमरावती/ दि.17– कुपोषण मुक्ति, महिला व बालविकास योजना पर परिणाम कारक अमल करने के लिए जिप महिला बालविकास विभाग व्दारा 11 सूत्रिय कार्यक्रम शुरु किया गया है. इसके हर उपक्रम आपसी समन्वय रखते हुए प्रभावी तौर पर चलाए, यह उपक्रम राज्य में दिशा सूचक साबित होगा, ऐसा विश्वास राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर ने व्यक्त किया.
11 सूत्रीय कार्यक्रम से बालक, गर्भवती महिला, स्तनदा माता, किशोरी लडकी, वरिष्ठ नागरिक इन सबका समावेश किया गया है, इसका लाभ सभी आयु वर्ग के लोगों को होगा, इसी तरह बालकों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला बाला आंगणवाडी केंद्र का निर्माण कार्य जिले में हो रहा है. इस वर्ष 60 में से 34 आंगणवाडी केंद्र पूरे होंगे, इस वर्ष फिर से 60 आंगणवाडी केंद्र का चयन किया गया है. यह सभी केंद्र निर्धारित समयावधि में पूरा करने के लिए अचूक नियोजन और उसपर अमल करे, ऐसे निर्देश पालकमंत्री ने दिये.
11 सूत्रीय कार्यक्रम के बारे में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा ने जिले के सभी मुख्य सेविका, बालविकास अधिकारी, गुटविकास अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की. उपक्रम व्दारा अमरावती जिला पथ दर्शक जिले के रुप में आगे आये, इसके लिए प्रयास किये जा रहे है. इसके लिए आंगणवाडी सेविका, पर्यवेक्षिका, बालविकास प्रकल्प अधिकारी आपसी समन्वय से काम करे, ऐसे निर्देश पंडा ने दिये है. जिले के सभी आंगणवाडी केंद्रों में नल कनेक्शन व्दारा जलापूर्ति, सभी आंगणवाडी केंद्र में अच्छे शौचालय के लिए गुटविकास अधिकारी विभिन्न निधियों का उपयोग कर एक माह में काम पूरा करे, ऐसे निर्देश दिये गए है. उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.घोडके ने 11 सूत्रिय कार्यक्रम का नियोजन किया. अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष जोशी, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीराम कुलकर्णी, तुकाराम टेकाडे, गिरीष धायगुडे ने मार्गदर्शन किया. सभी विभाग के समन्वय से जिले में यह उपक्रम प्रभावी तौर पर चलाया जाएगा, ऐसा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जोशी ने बताया.

Back to top button