अमरावती

ह.टिपू सुलतान जयंती अवसर पर बैलेंकट का वितरण

ह.टिपू सुलतान बहु.संस्था का उपक्रम

थानेदार सावले की रही उपस्थिती
पूर्णानगर/दि.21– शहिद हजरत टिपू सुलतान र.अ. की जयंती अवसर पर 20 नवबंर को पूर्णानगर में हजरत टिपू सुलतान बहुउद्देशीय संस्था व्दारा वार्ड क्रमांक 2 कासदपूरा में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
गांव में पहली बार आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख अतिथी के रुप में थानेदार राजु सावले, समाज सेवक अ.अलीम भाई, अ. मुन्सिफ, अ. रशीद, ताहेर हुसैन, अ. जुनैद, शोहेल पठान, अ.मोबीन शेख आदि मंच पर मौजुद थे. आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से जरुरतमंदों को बैलेंकेट, शालेय बच्चों को नोटबुक- व पेन वितरण किया गया. तथा पिछले दिनो हुए शिवीर के माध्यम से बढ चढ कर रक्तदान में सहभाग लेने वाले कई युवाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. कार्यक्रम का संचालन अ. कदीर मास्टर ने किया. आभार ताहेर हुसैन ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सचिव शोहेल पठान, अ. जुनैद, फारुख खान, नाजीम खान, सोनु रंगारी,अ. नवेद ,शेख आजम, अबरार हुसैन आदि सहित हजरत टिपू सुलतान बहु. उद्दे.संस्था के अन्य सदस्यों ने अथक प्रयास किया.

Back to top button