अमरावती

ज. मो. अभ्यंकर का अमरावती जिला दौरा

15 सितंबर को अमरावती में आगमन

अमरावती -दि.10 राज्य अनुसूचित जाति जमाति आयोग के अध्यक्ष ज. मो. अभ्यंकर 15 सितंबर को अमरावती जिले के दौरे पर आ रहे हैं. अभ्यंकर मुंबई से 14 सितंबर की रात 8 बजे अंबा एक्सप्रेस से अमरावती की ओर रवाना होगे. 15 सितंबर को सुबह 6 बजे उनका आगमन रेल्वे स्थानक पर होगा. वहां से वे शासकीय विश्रामगृह रवाना होगे. यहां सुबह 10 से 11 बजे तक अनुसूचित जाति जमाति प्रवर्ग के नागरिकों से निवेदन स्वीकारेंगे तथा सुबह 11 से दोपहर 1 बजे के दरम्यान जिप अमरावती के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व सभी विभाग प्रमुखों के साथ समिक्षा बैठक में उपस्थित रहेंगे. दोपहर 1 से 2 बजे तक उनका समय आरक्षित रखा गया हैं. दोपहर 2 से 2.30 बजे वे जिलाधिकारी कार्यालय में अनुसूचित जाति जमाति कानून अंतर्गत अपराधों की जिलाधिकारी व जिला पुलिस अधिक्षक के साथ चर्चा करेंगे.
उसके पश्चात दोपहर 3.30 से 4.30 बजे तक जात प्रमाणपत्र पडताडणी समिति के पास प्रलंबित मामलों की समिक्षा करेंगे व दिक्कतों को लेकर चर्चा करेंगे. शाम 5 बजे वे चिखलदरा की ओर रवाना होगे और वहां शासकीय विश्रामगृह में विश्राम करेंगे. 16 सितंबर को सुबह 10 से 12 बजे तक चिखलदरा तहसील के आदिवासी विभाग की आश्रम शाला व छात्रालयों को आकस्मिक भेंट देंगे. दोपहर 12 से 1.30 बजे प्रकल्प अधिकारी धारणी के उपक्रमों की समीक्षा करेंगे. दोपहर 1.30 से 4 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया हैं. दोपहर 4 बजे चिखलदरा से अमरावती की ओर रवाना होगे. शाम 6.30 बजे अमरावती पहुंचेंगे. यहां उनका समय आरक्षित रखा गया हैं. 17 सितंबर की शाम 7 बजे अमरावती एक्सप्रेस से मुंबई रवाना होगे.

Related Articles

Back to top button