श्री ह. व्या. प्र. मंडल हेल्पलाइन ने जारी की डॉक्टरों की सूची
सेवाधारी डॉक्टरों से क्वारंटाइन मरीज ले सकते है नि:शुल्क मार्गदर्शन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२६ – कोरोना महामारी ने देश में तबाही मचा रखी है. राज्य में भी कोरोना प्रादुर्भाव के चलते अनेक लोगों को अपनी जाने गवानी पडी. अमरावती शहर में भी कोरोना बाधितों की संख्या १३ हजार के ऊपर पहुंची है. ऐसी परिस्थिति में शहर के प्रत्येक परिवार ने ‘मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी’ राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा को अपने जीवन में लाए जाने का आहवान ह.व्या.प्र. मंडल हेल्पलाइन द्वारा किया गया. साथ ही हेल्पलाइन ने सेवाधारी आयुर्वेदिक व होमियोपैथीक डॉक्टरों की सूची प्रकाशित की. इन सभी डॉक्टरों से होमक्वारंटाइन मरीज संपर्क साधकर नि:शुल्क मार्गदर्शन ले सकते है.
ह.व्या.प्र. मंडल द्वारा जारी की गई आयुर्वेदिक सेवाधारी डॉक्टरों के नाम व मोबाइल नंबर इस प्रकार है. डॉ. अनिल बाजरे-९७६५५१३१५३, डॉ. स्वप्रील गहलोत-९३७०१५५६८३, डॉ.राजेश मानकर-९४२२८५६९५२,डॉ.ओमप्रकाश शर्मा-९४२२१५९९६७,डॉ. योजना बरडे-९४२३९१४५२८,डॉ. दिलीप वेखंडे-९४२२०७४५४२,डॉ. नीलमणि ठाकरे-९४०३३९८६३४,डॉ. सुषमा देशमुख-९०१११७९८८२,डॉ. सुनील यादव-८१४९२१२५६६, डॉ. विजय घाटोल-९६६५४८००७०,डॉ.राजेश लांडगे-९३७०१५१८५७, डॉ. दिपक पोच्छी-९८९०६२८६४२,डॉ. प्रिया चौधरी-९४२२९५८०५८, डॉ. भरत चाटे-८३२९९५८०५८ उसी प्रकार होमियोपैथी सेवाधारी डॉक्टरों में डॉ. देवतले-९३७०१५१८००,डॉ. फिरोज अंसारी-९८५०३२५८१३,डॉ. प्रशंात अडोगाकार-९४२३१२५१५८,डॉ. रोडे-९७६७०५९९८५ पर संपर्क कर सकते है.