अमरावतीमहाराष्ट्र

ह. युसूफ शाह वली बाबा का उर्स 20 को

गणेश विसर्जन कार्यक्रम के चलते बढाई तारीख

* कव्वाली सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
अमरावती/दि.12– स्थानीय तकीया अंबागेट स्थित हजरत युसूफ शाहवली बाबा दरगाह का सालाना उर्स इस वर्ष 16 सिंतबर की बजाए 20 सितंबर को मनाया जाएगा. ऐसी जानकारी दरगाह कमेटी की ओर से दी गई.
दरगाह कमेटी व्दारा हर वर्ष उर्दू कैलेंडर के 6 वें महिने में ईद-ए-मिलाद के मौके पर उर्स का आयोजन किया जाता था. मगर इस बार 17 सितंबर से गणेश विसर्जन प्रारंभ हो रहे हैं. जिसके चलते इस वर्ष 16 सितंबर को उर्स न मनाते हुए परचम कुसाई, संदल आदि कार्यक्रमों सहित 20 सितंबर को समा महेफिल(कव्वाली) का आयोजन किया जाएगा. उर्स कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में लाभ लेने का आवाहन दरगाह कमेटी की ओर से की गई हैं. यह जानकारी दरगाह कमेटी के कोषाध्यक्ष गोपाल हिवराले ने एक प्रेस विज्ञप्ति व्दारा दी.

हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतिक
बता दें कि तकिया अंबा गेट के भीतर स्थित हजरत युसूफ शाहवली बाबा की दरगाह 668 वर्ष पूरानी हैं. यहां कई वर्षो से हिंदू-मुस्लिम बंधु व बहनें अपनी कामना लेकर दरबार में माथा टेकने पहुंचते हैं. वही उर्स के दौरान परिसर में रहने वाले सभी धर्मो के लोग दरगाह कमेटी का सहयोग कर बडे ही उत्साह के साथ उर्स का आयोजन करते हैं. दरगाह कमेटी में अध्यक्ष फैय्याज अली शहा, उपाध्यक्ष ईस्माईल शहा, सचिव रमजान अली शाह, सहसचिव निसार शहा, कोषाध्यक्ष गोपाल हिवराले, धरमेन नरबान व सदस्य पुष्पक मेश्राम, कय्युम शाह, आसीफ शहा दरगाह कमेटी का व्यवस्थापन संभालते हैं.

Related Articles

Back to top button