अमरावती

हबीब नगर और अलहीलाल कालोनी का अंधेरा हुआ दूर

कांग्रेस महासचिव असलम सलाट ने किये प्रयास

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३ – शहर को मुस्लिम बहुल इलाकों में आने वाले अलहीलाल कालोनी और हबीब नगर नंबर 2 में बीते कई दिनों से स्ट्रीट लाईट बंद पडे रहने से परिसर में रहने वाले नागरिकों को अंधेरे का सामना करना पड रहा था. नागरिकों को होने वाली अंधेरे की समस्या को दूर करने के लिए कांग्रेस महासचिव असलम सलाट ने महावितरण के वरिष्ठों के साथ मिलकर दूर किया. दोनों परिसरों की बंद पडी स्ट्रीट लाईट को शुरु कराकर अंधेरे को दूर करने का आवाहन किया है.
यहा बता दें कि, अलहीलाल कालोनी और हबीब नगर नंबर 2 में बीते कई दिनों से स्ट्रीट लाइट बंद अवस्था में थे. स्ट्रीट लाईट बंद करने से क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भारी और सुविधाओं का सामना करना पड रहा था. परिसर के नागरिकों द्बारा महावितरण के अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराकर शिकायत भी दी गई थी. लेकिन नागरिकों की शिकायत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था. जिसके बाद नागरिकों ने अपनी शिकायत का पिटारा कांग्रेस महासचिव असलम सलाट के सामने रखा. जिसके बाद असलम सलाट ने महावितरण के अधिकारियों से मिलकर उनकों अलहीलाल कालोनी और हबीब नगर नंबर 2 में बंद पडी स्ट्रीट लाईट की बिजली चालू करने की मांग की. इसके बाद अधिकारियों के उद्देश्य पर महावितरण के कर्मचारियों ने अलहीलाल कालोनी और हबीब नगर नंबर 2 में पहुंचकर बंद पडे स्ट्रीट लाईट को शुरु किया. जिससे अब परिसर में रोजाना शाम के समय स्ट्रीट लाईट की दुधिया रोशनी जगमगाहते हुए नजर आ रही है. इस कार्य में असलम सलाट के साथ सोहेल खान, शेख तंजीम, सैय्यद अफ्फान, अयान खान, निसार भाई एस.बी., अवेस खान, शहजाद भाई पीओपी ने सहयोग दिया.

Related Articles

Back to top button