अमरावतीमहाराष्ट्र

पी आर पोटे पाटिल एज्युकेशनल ग्रुप की हॅकॅथॉन स्पर्धा

राज्य के 435 स्पर्धकों ने लिया सहभाग

अमरावती/ दि. 22-हर साल की तरह इस साल भी पी आर पोटे पाटिल एज्युकेशनल ग्रुप द्बारा हॅकॅथॉन स्पर्धा का आयोजन बडे स्तर पर किया गया था. स्पर्धा में राज्य के पुणे, मुंबई, कोल्हापुर, संभाजी नगर, नांदेड, धाराशिव, सातारा, धुलिया, शिरपुर, नागपुर, सांगली, वर्धा, नाशिक के 435 विद्यार्थियों ने सहभाग लिया.
भारत सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एआयसीटीई व मिनिस्ट्री ऑफ एज्युकेशन अंतर्गत भारत के विद्यार्थियो के लिए विविध क्षेत्रों की समस्याओं पर उपाय के लिए स्मार्ट इंडिया हॅकॅथॉन स्पर्धा की शुरूआत की. जिसमें सहभाग लेनेवाले व्यक्ति या टीम एक निश्चित कालावधि में विविध तकनीकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए काम करते हैं. पीआर पोटे एज्युकेशन ग्रुप का 2023 में इस स्पर्धा के आयोजन के लिए भारत सरकार द्बारा चयन किया गया था. इस स्पर्धा में सहभागी विद्यार्थियों को सुपर 30 के संस्थापक आनंदकुमार ने मार्गदर्शन किया तथा विद्यार्थियों केसायबर सेक्युरिटी इंजीनियर विप्रो, रोहित बजाज, सॉफ्टवेयर इंजीनियर टीसीएस नागपुर, विक्रम गंगरोटे, प्रोजेक्ट डेव काम का मूल्यांकन सचिन पांडे सीईओ स्कीलशिप फाउंडेशन नागपुर, हर्षिद जयस्वाल, लपमेंट इंजीनियर डॅाक्सप्रो, रोबोटिक्स प्रा. लि. ने किया. हॅकॅथॉन 2025 में तकनीकी ज्ञान क्षेत्र के नाविन्यपूर्ण प्रकल्प प्रस्तुत करनेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया और स्पर्धा में सहभागी टीम को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया.

Back to top button