‘तुम्ही मतदान करता, तेव्हां लोकशाही फुलते’
नेहरु मैदान से निकली विशाल तिरंगा रैली
* तीन रंगो के गुब्बारों से सजाया गया
* जमकर लहराए तिरंगे, सर्वत्र गूंज-मतदान हमारा अधिकार
अमरावती/दि. 11 – महापालिका की पहल से मतदान का टका बढाने जनजागृति के लिए नेहरु मैदान से आज दोपहर 4.30 बजे विशाल तिरंगा रैली निकाली गई तो उसमें शाला, महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के साथ ही विविध संस्थाओं के पदाधिकारियों और गणमान्य का सैकडों की संख्या में उत्साहपूर्ण सहभाग रहा. आयुक्त सचिन कलंत्रे ने इस समय लोगों को मतदान करने का आवाहन किया. उल्लेखनीय है कि, 20 नवंबर को विधानसभा का मतदान होना है. ऐसे में कलंत्रे ने शहरवासियों से अधिकाधिक संख्या में अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करने की अपील की.
* सजाया गया नेहरु मैदान
तिरंगा रैली नेहरु मैदान से प्रारंभ होकर पूरे शहर में चक्कर लगा रही है. नेहरु मैदान को सजाया गया. वहां तीन रंगो के गुब्बारे लगाए गए थे. मंच पर जिलाधिकारी सौरभ कटियार, आयुक्त सचिन कलंत्रे, सीपी नवीनचंद्र रेड्डी, जिप सीईओ संजीता मोहपात्रा, तीनों डीसीपी गणेश शिंदे, सागर पाटिल, कल्पना बारवकर, मनपा उपायुक्त मेघना वासनकर, एसडीओ अनिल भटकर और अन्य अधिकारी विराजमान थे.
* तख्तियों पर आकर्षक नारे
बडी संख्या में विविध संस्था, संगठनों के पदाधिकारी और विद्यार्थी हाथों में तिरंगे और प्ले कार्ड लेकर रैली में जोशोखरोश के साथ शामिल हुए. उनकी तख्तियों पर अंकित घोषणाओं ने लोगों का ध्यान खींचा. जिसमें ‘सशक्त महाराष्ट्रासाठी करा मतदान, तुमचे मत तुमचा वारसा, तुम्ही मतदान करता तेव्हां लोकशाही फुलते, उत्सव लोकशाहीचा सन्मान मतदाराचा’ सहित अनेक घोषणाओं का समावेश था.