अमरावतीमुख्य समाचार

हडताली कर्मियों ने किया थाली बजाओ आंदोलन

पुरानी पेंशन योजना की मांग को लेकर सरकार का ध्यान किया आकृष्ट

अमरावती/दि.20- पुरानी पेंशन योजना सहित अपनी विभिन्न प्रलंबित मांगों को लेकर विगत मंगलवार 14 मार्च से कामबंद आंदोलन करने के साथ ही अनिश्चितकालीन हडताल कर रहे सरकारी व अर्धसरकारी कर्मचारियों के साथ शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने आज स्थानिक जिलाधीश कार्यालय एवं जिला परिषद मुख्यालय के सामने थाली बजाओ आंदोलन किया तथा जोर-जोर से थाली बजाने के साथ हि नारेबाजी व घोषणाबाजी करते हुए, अपनी मांगों की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया. इस समय विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने अपनी भूमिका पर अडिग रहने की बात दोहराते हुए कहा कि, सरकार व्दारा उनकी हडताल व आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन पुरानी पेंशन लागू होने तक यह हडताल बदस्तुर जारी रहेगी और सरकारी कर्मचारी सरकार के किसी भी दबाव में नहीं आएंगे. इसके साथ ही विगत शुक्रवार को जिलाधीश कार्यालय पर भव्य मोर्चा निकाल चुके हडताली कर्मचारियों ने आगामी गुरुवार व शुक्रवार को एक बार फिर जिलाधीश कार्यालय पर भव्य मोर्चा ले जाने की भी घोषणा की. साथ ही कहा कि इस हडताल के तहत रोजाना अलग-अलग आंदोलन करते हुए सरकार का ध्यान कर्मचारियों की मांगों की ओर आकृष्ट किया जाएगा तथा पुरानी पेंशन की मांग मंजूर होने तक किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा और अपने कदम पीछे नहीं खींचे जाएंगे.

Related Articles

Back to top button