* खोडके दम्पति ने श्रद्धा से किया पूजन
* प्रकाश महाराज शर्मा के मंत्रोच्चार
अमरावती/दि.27– शहर के प्राचीन भगवान श्री रामदेव बाबा मंदिर में 31 जनवरी से आयोजित माघ मेला उत्सव के पंडाल का भूमिपूजन रविवार 26 जनवरी की पूर्वान्ह शहर की विधायक सुलभा खोडके ने अपने यजमान संजय खोडके के संग किया. इस समय बडा उत्साहपूर्ण वातावरण रहा. प्रभात टॉकीज के पीछे स्थित मंदिर परिसर बाबा रामदेव की जयकार से गूंज उठा था.
भूमिपूजन समारोह में बाबा भक्त और दानदाता सर्वश्री सुनील गांधी, गोपालदास अनूप राठी, सत्यनारायण खंडेलवाल, ताराचंद जोशी, महेंद्र भूतडा, जय बाबा री मित्र परिवार के अध्यक्ष उमाशंकर उर्फ राजू रायकवार, सचिव महेश सारडा और अन्य उपस्थित थे. पुजारी प्रकाश महाराज शर्मा ने मंत्रोच्चार के साथ भूमिपूजन का विधान करवाया. जय बाबा री मित्र परिवार ने आगामी 1 फरवरी को बिलासपुर की निवासी रुचिता तिवारी के मुखारविंद से भगवान रामदेव बाबा की अमृत कथा का आयोजन किया है. उसका पंडाल हजारों वर्ग फीट में साकार किया जा रहा है.
इस अवसर पर सर्वश्री राजकुमार डोबा, सूरज जैन, यश खोडके, राजेश कश्यप, सचिन साहू, राजेश श्रीवास, जुगल रामावत, संदीप व्यास, रोहित गोयल, सोहन वैष्णव, मानव वैष्णव, कैलाश जोशी, मनोहर उपाध्याय, नंदलाल बंग, मनोज सारडा, राजेश शर्मा, सुनीता वर्मा, मनोरमा अग्रवाल और अन्य की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही. उल्लेखनीय है कि, मित्र परिवार अपने आयोजन के लिए रात-दिन परिश्रम कर रहा है. माघ मेला उत्सव के लिए कल ही प्राचीन मंदिर को लाइटिंग और पंडाल से शोभायमान किया जाएगा.