अमरावती

कामचुकार अधिकारी की जय

मनपा परिसर में युवक कांग्रेस की गांधीगीरी

* कुर्सी पर गंदे नाले की फोटो और माल्यार्पण

अमरावती/दि.19– वडाली के गंदे नाले की अनेक महीनों से सफाई नहीं होने से गुस्साए युवक कांग्रेस पदाधिकारियों ने आज मनपा पहुंचकर गांधीगीरी करते हुए अधिकारियों का जयकारा लगाया. इस गांधीगीरी में वैभव देशमुख, समीर जवंजाल, योगेश बुंदेले, अनिकेत ढेगले, आकाश धुराटकर, एनएसयूआई के संकेत साहू, अमोल डोंगरे, श्रेयस धर्माले, आकाश खडसे, आशीष किल्लेवाले, कृष्णा गुगलमाने, मोहित भेंडे, निखिल बिजवे आदि का समावेश रहा. बता दें कि मनपा कर्मचारी 8 दिनों से हडताल पर हैं. युवक कांग्रेस पदाधिकारी वडाली के नाले की सफाई का मुद्दा लेकर आयुक्त पवार के कक्ष के पास पहुंचे थे. उन्होंने उपायुक्त मेघना वासनकर के कक्ष के बाहर कुर्सी पर गंदे नाले की तस्वीर को रखकर माल्यार्पण किया. फिर अधिकारियों का कतर्र्व्यदक्ष कहकर जयकारा लगाया. उनका आंदोलन सभी का ध्यान खींच गया. कामचुकार अधिकारी की जय और ठेकेदार से मलाई खानेवाले अधिकारी की जय नारे युवक कांग्रेस ने लगाए.

Back to top button