अमरावती/दि.1- मौसम विशेषज्ञ प्रा. अनिल बंड ने आज अमरावती, अकोला, बुलढाणा, यवतमाल, वाशिम में गरज चमक के साथ मध्यम बरसात की संभावना व्यक्त की है. अमरावती व बुलढाणा में कुछ स्थानों पर बरसात के साथ ओले भी गिरने की आशंका है. 2 मई को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना उन्होंने जताई है. 3 मई को अमरावती संभाग के साथ भंडारा, गोंदिया में भी अनेक स्थानों पर तेज हवाओ के साथ बरसात होने की संभावना है. आज सोमवार की शाम 7 बजे तक पुसत, हिंगणघाट, वर्धा, चंद्रपुर, गडचिरोली, ब्रह्मपुरी में तेज गडगडाहट के साथ तूफानी हवाएं चल सकती है. कुछ जगह ओले गिर सकते है. अमरावती, अकोला, काटोल, रामटेक में भी कुछ स्थानों पर मध्यम बरसात थंडरस्टार्म की संभावना है.