अमरावतीमहाराष्ट्र

परसों नैवेद्यम में श्याम बाबा का जयकारा

द्बितीय वार्षिक श्याम महोत्सव

* कल सुबह 8 बजे विलास नगर से भव्य निशान यात्रा
* श्री श्याम लखदातार परिवार की पत्रकार परिषद
अमरावती/दि.18– श्री श्याम लखदातार परिवार ने द्बितीय वार्षिक श्याम महोत्सव का आयोजन परसो सोमवार 20 मई को सायंकाल 7 बजे से बडनेरा रोड के नैवेद्यम रिसॉर्ट में किया है. जिसमें मंदसौर से अनुष्का और अदिष्टा के साथ अमरावती से मयंक छागाणी तथा सुमित बावरा प्रस्तुति देंगे. इंदौर के लखन भैया आइना का म्यूजिक ग्रुप रहेगा. ऐसी जानकारी आज दोपहर आयोजित पत्रकार वार्ता में दी गई. पत्रकार परिषद में संजोग तायवाडे, राजू शर्मा, विपिन गुप्ता, शुभम साहू, राहुल तायवाडे, साहिला गुप्ता, लकी गुप्ता, मयंक गोहिल, प्रतीक चूडासामा, राज ठाकुर, अक्षय बोबडे, आकाश पवार, मंगेश शर्मा, कृष्णा चांगल, साहिल सरवैया, अथर्व, अमन जयराज, अमर गुप्ता उपस्थित थे.

* 251 भक्तों को ले जाएंगे खाटूधाम
आयोजकों ने बताया कि, श्रीकृष्ण नामधारी कलयुग अवतारी श्री श्यामबाबा की भक्ति और प्रसिद्धि दिनोंदिन बढती जा रही है. लखदातार परिवार 100 से अधिक स्थानों पर भव्य-दिव्य अलौकिक मनोहारी श्री श्याम दरबार सजाकर नि:शुल्क सेवा दे चुका है. जो श्याम भक्त अब तक खाटूधाम नहीं जा सके. उन्हें खाटूधाम ले जाया जा रहा है. इस वर्ष 251 भक्तों को खाटू ले जाने का मानस व्यक्त किया गया.

* नेभनानी और चौधरी अध्यक्ष
आयोजन समिति में भारत चौधरी अध्यक्ष, स्वागत अध्यक्ष नानकराम नेभनानी, घनश्याम खंडेलवाल, रामजी मेठानी, दीपक साहू सम्राट, निखिल मंत्री, विशाल गुप्ता, रवि पंजापी, रामचंद्र गुप्ता, सुधीर सरवैया, मिलन बानपुरे, महेश साहू, अनिल नांगलिया, सतीश श्रीवास, मुकेश छांगानी, सुभाष साहू, अश्विन ठाकुर, लकी साहू, अभिषेक पंजापी, विनय सिंगरे, वसंत निमजे का समावेश है.

* कल सबेरे 8 बजे निशान यात्रा
विश्वास श्री श्याम पर, अरदास लखदातार से इस घोषणा के साथ आयोजित द्वितीय वार्षिक महोत्सव में कल रविवार 19 मई को सुबह 8 बजे शाम गली हनुमान मंदिर विलास नगर से सतीधाम मंदिर रायली प्लॉट तक भव्य निशान यात्रा रखी गई है. श्री श्याम दरबार में आरती होगी. श्याम प्रेमियों से निशान यात्रा और नैवेद्यम रिसोर्ट में आयोजित श्री श्याम भजन गंगा में अवश्य उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है.

Related Articles

Back to top button