अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

1 जनवरी से महंगी होगी बालों की कटिंग

केश कर्तनालय बढाने जा रहे रेट

अमरावती/ दि. 12 – महाराष्ट्र नाभिक महामंडल और सलून ब्यूटीपार्लर असो. ने आगामी 1 जनवरी से सिर के बालों की कटिंग और दाढी व अन्य सेवाओं के रेट बढाने का निर्णय किया है. जिससे गांवों में 15 से 20 प्रतिशत और शहरों में 20 से 30 प्रतिशत दाम बढेंगे. जिससे कहा जा रहा है कि नये अंग्रेजी वर्ष में बाल से महंगाई आपकी जेब काटेगी.
हेयर कट, दाढी, क्लीनअप, फेशियल, मसाज, हेयर मसाज, हेयर कलर, हेयर ट्रीटमेंट, पेडी क्यूअर, मैनी क्यूअर विविध प्रकार के मेकअप सभी के दाम 20 से 30 प्रतिशत बढ जायेंगे. पिछली बार कोरोना महामारी के बाद हेयर कट और शेविंग के रेट दो गुना कर दिए गये थे.

Back to top button