अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

तीन दिन में बाल गायब होकर ‘चाटी साफ’

शेगांव में टकला पडने की फैल रही अजीब बीमारी

बुलढाणा/दि. 8 – इस समय जहां एक ओर चीन से आए एचएमपीवी वायरस को लेकर राज्य का स्वास्थ महाकमा हाईअलर्ट पर है और आम नागरिकों में भी इस बीमारी को लेकर चिंता की लहर देखी जा रही है. वहीं दूसरी ओर बुलढाणा जिले की शेगांव तहसील अंतर्गत कुछ गांवों में एक अजीबोगरीब संक्रामक बीमारी के चलते लोगबाग दहशत में है. इस अजीबोगरीब बीमारी के तहत विगत तीन दिनों के दौरान कई लोगों के बाल पूरी तरह से झड गए है और वे पूरी तरह से गंजे हो गए है. ऐसे में देखते ही देखते टकला होकर ‘चाटी साफ’ हो जानेवाली इस बीमारी की वजह से शेगांव तहसील अंतर्गत कई गांवों में अच्छा-खासा हाहाकार मचा हुआ है. खास बात यह है कि, इस बीमारी की चपेट में कई महिलाएं भी आई है. जिनके पूरे बाल गल गए है और वे गंजी हो गई है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक शेगांव तहसील के बोंडगांव, कालवड व हिंगणा गांव में विगत तीन दिनों के दौरान कई परिवारों के सदस्यों को अचानक ही सिर में खुजली होने की तकलीफ शुरु हुई और सिर को खुजाते ही बाल झडकर हाथ में आने और फिर पूरे बाल गलकर टकला साफ हो जाने की नौबत भी बन गई. कई स्वास्थ विशेषज्ञों का मानना रहा कि, ऐसा संभवत: किसी सैम्पू का प्रयोग करने की वजह से घटित हो रहा है. लेकिन हकिकत यह है कि, इन गावों में रहनेवाले लोगों ने आज तक कभी भी किसी सैम्पू का प्रयोग ही नहीं किया. जिसके चलते इस अजीबोगरीब बीमारी को लेकर आश्चर्य जाताया जा रहा है. इस बीमारी के बारे में जानकारी मिलते ही बुलढाणा क्षेत्र के सांसद व केंद्रीय आयुष मंत्री प्रताप जाधव ने तुरंत ही स्वास्थ विभाग से संपर्क साधते हुए इस अजीबोगरीब मामले की जांच-पडताल करने एवं समस्या का समाधान खोजने के निर्देश जारी किए.
वहीं दूसरी ओर जिला परिषद के स्वास्थ विभाग द्वारा संबंधित गावों के जलस्त्रोतों की जांच करते हुए पानी के सैम्पल लिए गए हैं. साथ ही सभी गावों में इस अजीबोगरीब बीमारी को लेकर सर्वे किया गया है. जिसके तहत पता चला है कि, इन गावों में करीब 60 लोग इस अजीबोगरीब बीमारी के संक्रमण का शिकार हुए है. जिनमें महिलाओं की संख्या भी अच्छी-खासी है.

Back to top button