अमरावती

हज ः दूसरी सूची का बेताबी से इंतजार

40 दिनों की होती है यात्रा

अमरावती/दि.27- महाराष्ट्र में हज पर जाने वाले यात्रियों की 2304 की पहली लिस्ट क्लीयर हो गई है. लेकिन हज यात्रियों की दूसरी लंबित सूची अब तक जारी नहीं की गई है. जिससे अपनी बारी के इंतजार में बैठे हज यात्री पशोपेश में पड़ गए हैं क्योंकि 7 जून से 14 जून तक राज्य के मुंबई, औरंगाबाद व नागपुर इम्बारगेशन पॉइंट से हज के लिए फ्लाईट है. इस हिसाब से केवल 10-12 दिनों का समय शेष रह गया है. इतने कम समय में 40 दिनों के टूर की तैयारियों के साथ ही पासपोर्ट वेरिफिकेशन का काम कैसे निपटेगा? यह सवाल हज यात्रा करने के इच्छुकों में कौंध रहा है.
* पासपोर्ट वेरिफिकेशन का इंतजार
10 दिन पहले हज तीर्थ यात्रियों की महाराष्ट्र के कोर्ट से 2304 की सूची जारी कर दी गई. जिससे दूसरी सूची इसके तुरंत बाद घोषित होना अनुमानित थी. लेकिन अभी तक दूसरी सूची जारी नहीं हो सकी है. बताया जाता है कि दूसरी सूची लगभग 1700 से 1800 हज यात्रियों की रहेगी. 40 दिन के टूर के हिसाब सेएक सप्ताह पहले ही यह दूसरी सूची घोषित हो जाना था, लेकिन अब तक नहीं हो पाने के कारण हज पर जाने के इच्छुक यात्रियों के सामने बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. क्योंकि घोषित की जाने वाली सूची में अपने नाम का कन्फरमेशन आ जाने के बाद ही संंबंधित हज यात्री अपने पासपोर्ट का मुंबई कार्यालय में वेरिफिकेशन करवा पाएंगे. चूंकि हज पर जाने के लिए 7 जून सेे 14 जून तक फ्लाईट का इंतजाम है. आज की तारीख से पकड़ा जाए तो केवल एक पखवाड़े का वक्त ही शेष रह गया है.
* इतने कम समय में कैसे होगी तैयारी?
इंडियन करेंसी स्थानीय स्टेट बैंक से रियाल में एक्सचेंज कराने से लेकर कपड़ों की बैग, खाने-पीने की बैग, दवाईयां, मेडिकल कीट और अहेराम की तैयारियां इतने कम समय में कैसे हो पाएगी, यह बड़ा प्रश्न खड़ा हो गया है. उसमें कोविड के डबल डोज भी सऊदी अरब सरकार ने अनिवार्य किए हैं. इन सभी व्यवस्थाओं के लिए हज यात्रियों को कन्फरमेशन के बाद वक्त नहीं बचेगा. इसी कारण इस बार दूसरी सूची की इंतेहा हो जाने के कारण हज पर जाने के लिए अपना पंजीयन कर कन्फरमेशन का इंतजार कर रहे हज यात्रियों में जबरदस्त असंतोष देखा जा रहा है.
* अल्पसंख्यक मंत्रालय को सभी अधिकार
बताया जाता है कि पहली बार हज कमिटी ऑफ इंडिया के लगभग सभी अधिकार केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय ने अपने हाथ में ले लिए हैं. यह पहला वर्ष है जब केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय हज यात्रियों की सूची घोषित कर रहा है. इतने वर्षों से हज कमिटी ऑफ इंडिया ही यह जिम्मा संभाल रही थी. जिसके कारण हज यात्रियों को कोई असुविधा नहीं होती थी. लेकिन इस बार दूसरी सूची के इंतजार में वक्त बीता जा रहा है. जिससे हज पर जाने के इच्छुक तीर्थ यात्रियों की दिल की धड़कन भी बढ़ती जा रही है.
हज यात्रियों की 2304 की सूची घोषित हो जाने के तुरंत बाद सेकंड लिस्ट जारी हो जानी चाहिए थी. लेकिन अब तक यह लिस्ट नहीं आने से कन्फरमेशन के इंतजार में इच्छुक हज यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. 40 दिनों के टूर की तैयारियों के साथ ही पासपोर्ट वेरिफिकेशन, कोविड के डबल डोज समेत इस तरह के कई मसले सामने है. लिहाजा 7 से 14 जून को निर्धारित की गई फ्लाईट की इन तारीखों को देखते हुए केंद्र सरकार तत्काल हज यात्रियों की सेकंड लिस्ट जारी कर मेहरबानी करें.
– अतिब खान, सामाजिक कार्यकत

Back to top button