हाजी अब्दुल हमीद ने किया पत्रकारों का सम्मान
अमरावती/दि.7-स्थानीय रोशन क्रेशर के संचालक हाजी अब्दुल हमीद कुर्हावाले की ओर से 6 जनवरी को पत्रकार दिन के अवसर पर शहर के पत्रकारों का सम्मान किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी अब्दुल हमीद ने की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि याहया खान, वसीम खान, वकील दानिश मंचासीन थे. हाजी अब्दुल हमीद कुर्हावाले के हाथों सभी पत्रकारों को पुष्पगुच्छ और भेंट वस्तु देकर सम्मानित किया. सम्मानित पत्रकारों में नासिर हुसैन, अरुण तिवारी, कमर काजी, शाहबाज खान, समीर अहमद, सईद खान, अमोल मसराम, खोजेमा खुर्रम, संजय श्रीवास, अली अजगर, जुबेर हुसैन का समावेश है. सत्कार समारोह का संचालन वकील दानिश ने किया. इस अवसर पर अख्तर हुसैन, हाजी मोहम्मद सलीम टिंबर ,नसीम खान मास्टर, रफीक मास्टर, इसाक भाई, अल्ताफ भाई, शेख तनवीर, नासिर खान, जाहिद अहमद, शारिका अहमद, अब्दुल रऊफ, शेख इरफान, सलमान खान, मोईन खान उपस्थित रहे. अध्यक्षीय भाषण में हाजी अब्दुल हमीद ने सभी पत्रकारों को पत्रकार दिन की शुभकामनाएं दी. वहीं याहया खान ने कहा कि पत्रकारिता एक पवित्र पेशा है. देश की आजादी में पत्रकारों ने कलम से जो भूमिका निभाई उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आईना है. इसलिए समाज को हमेशा पत्रकारों का आदर करना चाहिए.