हाजी इरफान से 10 लाख की फिरौती मांगकर जान से मारने की धमकी
राजवीर संगठन के रम्मू उर्फ रहमत खान के खिलाफ मामला दर्ज

अमरावती/दि. 8 – शहर के ख्यातनाम व्यवसायी व समाजसेवी हाजी इरफान खान से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगते हुए उन्हें जान से मार देने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में हाजी इरफान खान द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर राजवीर संगठन के अध्यक्ष रम्मू उर्फ रहमत खान बिसमिल्ला खान के खिलाफ नागपुरी गेट पुलिस थाने में अपराधिक मामला दर्ज किया गया है.
इस घटना को लेकर हाजी इरफान खान उस्मान खान (49, जमील कॉलोनी) द्वारा बताया गया कि, चिलमछावनी (चमन शाह वली) परिसर निवासी रम्मू उर्फ रहमत खान बिसमिल्ला खान एक कुख्यात गुंडा है. जिसके खिलाफ दो बार तडीपारी की कार्रवाई हुई है. इसके तहत रम्मू उर्फ रहमत खान को सन 2007 में फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन ने अकोला तथा वर्ष 2018 में नागपुरी गेट पुलिस ने यवतमाल जिले में तडीपार किया था. लेकिन आम लोगों की आंखों में धूल झोंकने के लिए रम्मू उर्फ रहमत खान राजवीर संगठन नामक संस्था चलाता है और खुद को सामाजिक कार्यकर्ता बताता है. करीब सात-आठ माह पूर्व रम्मू उर्फ रहमत खान ने उन्हें फोन करते हुए पैसों की मांग की थी तो उन्होंने उसे अपने दो दोस्तों के सामने 50 हजार रुपए दिए थे. इसके बाद 4 मार्च को दोपहर 3 बजे के आसपास रम्मू उर्फ रहमत खान ने उन्हें एक बार फिर फोन किया तथा 10 लाख रुपए देने की मांग करते हुए पैसा नहीं देने पर गोलियों से भून देने की धमकी दी. इस समय रम्मू उर्फ रहमत खान ने यह भी कहा कि, अमरावती के पुलिस कमिश्नर भी उससे डरते है तथा उसकी बडे-बडे अधिकारियों व नेताओं के साथ फोटो छपती है. ऐसे में कोई भी उसका कुछ भी नहीं बिगाड सकता है. हाजी इरफान खान के मुताबिक खुद को मिली इस धमकी के चलते वे काफी हद तक डर गए थे. यही वजह है कि, उन्होंने अगले दो दिनों तक इस घटना को लेकर किसी से कुछ नहीं कहा. बाद में अपने परिजनों के कहने पर पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई.
हाजी इरफान खान द्वारा दर्ज कराई गई इस शिकायत के आधार पर नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन की एपीआई वैशाली चव्हाण मामले की जांच कर रही है.