अमरावती में हाजी इरफान होंगे एमआईएम के प्रत्याशी
आज रात 8 बजे एमआईएम करेगी अधिकृत घोषणा
* शहर की मुस्लिम राजनीति में फिर होगा बडा उलटफेर
* मुस्लिम मतदाताओं पर हाजी इरफान की अच्छी खासी पकड
* हाजी इरफान की दावेदारी से अमरावती में बदलेंगे राजनीतिक समीकरण
अमरावती /दि.25- अमरावती शहर के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में अपना अच्छा खासा रसूख रखने वाले और मुस्लिम मतदाताओं के बीच अपना अच्छा खासा रुतबा रखने वाले हाजी इरफान ने भी अमरावती विधानसभा क्षेत्र के चुनावी अखाडे ेमं खम ठोंकने का निर्णय लिया है और हाजी इरफान इस बार एमआईएम की ओर से अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु प्रत्याशी हो सकते है, ऐसी जानकारी सामने आयी है. पता चला है कि, आज रात 8 बजे के आसपास एमआईएम द्वारा हाजी इरफान के टिकट को लेकर अधिकृत घोषणा की जा सकती है. जिसके बाद कल परसों में हाजी इरफान द्वारा एमआईएम प्रत्याशी के तौर पर अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया जा सकता है.
बता दें कि, अमरावती विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम मतदाताओं के बेहद निर्णायक स्थिति में रहने के चलते इस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लडने के इच्छूक एवं प्रबल दावेदारों की इस वोट बैंक पर नजरें गडी हुई है. चूंकि विगत लोकसभा चुनाव के समय अमरावती निर्वाचन क्षेत्र के मुस्लिम मतदाताओं ने महाविकास आघाडी का एकतरफा समर्थन किया था तथा मविआ की ओर से प्रत्याशी रहने वाले कांग्रेस के बलवंत वानखडे को एकमुश्त वोट दिये थे. जिससे उत्साहित होकर कांग्रेस की ओर से विधानसभा चुनाव लडने के इच्छूकों द्वारा माना जा रहा था कि, विधानसभा चुनाव में भी मुस्लिम समूदाय द्वारा कांग्रेस का ही समर्थन किया जाएगा. परंतु अपने वोटों की ताकत को देखते हुए मुस्लिम समुदाय द्वारा महाविकास आघाडी के समक्ष ‘अबकी बार मुस्लिम आमदार’ की मांग उठा दी गई और कांग्रेस की ओर से यह मांग पूरी नहीं किये जाने के चलते अब मुस्लिम समुदाय में कांग्रेस के खिलाफ काफी हद तक रोषपूर्ण माहौल देखा जा रहा है. इसकी वजह से जहां दो दिन पहले एड. शोएब खान व पूर्व महापौर शेख जफर जैसे दो कांग्रेसियों ने पाला बदलकर अजीत पवार गुट वाली राकांपा का दामन थाम लिया. वहीं अब मुस्लिम वोटों पर नजर रखकर अन्य दलोें द्वारा भी अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करनी शुरु की गई है. जिसके तहत फिलहाल किसी भी राजनीतिक गठबंधन का हस्सा नहीं रहने वाली और मुस्लिम मतदाताओं पर अपना अच्छा प्रभाव रखने वाली मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानि एमआईएम पार्टी द्वारा हाजी इरफान को अपना प्रत्याशी घोषित किया गया है. जो अगले एक-दो दिन में अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से एमआईएम प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
इस स्थिति के मद्देजनर यह तय है कि, इससे पहले शहर के दो प्रभावशाली मुस्लिम नेताओं द्वारा पाला बदलकर महाविकास आघाडी के खिलाफ जाते हुए अजीत पवार गुट का दामन थाम लेने और अब मुस्लिम मतदाताओं को प्रभावित कर सकने वाली एमआईएम पार्टी की ओर से मुस्लिम क्षेत्र में अच्छे खासे लोकप्रीय रहने वाले हाजी इरफान द्वारा चुनावी अखाडे में उतर आने की वजह से अमरावती विधानसभा क्षेत्र में वोटों का समीकरण जमकर गडबडाने वाला है. साथ ही अब कुछ नये समीकरण भी उभरकर सामने आएंगे.