अमरावती

आसिफ हुसैन के हाथों हाजी इरफान का सत्कार

अमरावती/ दि. 15-ऑल इंडिया हॉकी सरकार गोल्ड कप टूर्नामेंट में बुधवार को हॉकी के लिए हमेशा समर्पित रहनेवाले हाजी इरफान का भावभिना सत्कार किया गया. सरकार गृप के संस्थापक अध्यक्ष आसिफ हुसैन के हाथों हाजी इरफान को शाल व मुमेंटो देकर यह सत्कार किया गया. इस दौरान बुधवार को झांसी उत्तरप्रदेश बनाम जलगांव (महाराष्ट्र) के बीच मैच खेला गया. इस मैच में झांसी ने 7 गोल बनाकर जीत हासिल की. उर्दू एज्युकेशन एसोसिएशन के अध्यक्ष आसिफ हुसैन, हाजी एम. इरफान, टूर्नामेंट अध्यक्ष शेख हमीद शद्दा प्रमुख रूप से उपस्थित थे. सैकडों लोगों की उपस्थिति में यह टूर्नामेंट चल रहा है.

 

Back to top button