अमरावती

हाजी मो. अजहर शेख बनाये गये कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यांक उपाध्यक्ष

साबनपुरा उर्दू स्कूल में हुआ सत्कार समारोह

अमरावती/प्रतिनिधि दि.७ – शहर के साबनपुरा उर्दू स्कूल में हाल ही में शहर कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यांक उपाध्यक्ष पद पर चुने गये हाजी मो. अहजर शेख ईमाम का सत्कार समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर, विधायक सुलभाताई खोडके, पूर्व महापौर विलास इांगोले, बबलू शेखावत, पार्षद सुनिता भेले, राजु भेले, सुरेश रतावा, पूर्व पार्षद शमशोननिसा बाजी, मुकद्दर पठान, बिलाल खां साहब सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे. पहली बार समारोह में हाजी मो. अजहर शेख ईमाम के चहेतो का ताता नजर आया.
बता दें कि, हाजी अजहर ने कम उम्र से ही सामाजिक सेवा करने का प्रण लिया है और वे लगातार समाजसेवा में सक्रिय नजर आ रहे है. समाज के सभी कार्यक्रमों व आंदोलनों में सहभाग लेकर वे आमजनों की समस्याओं का निराकरण करते आ रहे है. जिसके चलते मो. अजहर ने अपनी पहचान बनाई है. समारोह में सुरेश रतावा ने कहा कि, अजहरभाई हमेशा समाजसेवा में सक्रिय रहते है और उनका सभी लोगों के साथ अच्छी खासा नाता भी है. हाजी अजहर को यह पद देना एक सम्मान के बराबर है. वे इस सम्मान के काबिल भी है. समारोह में पूर्व महापौर विलास इंगोले व बबलू शेखावत ने कहा कि, पार्टी को मजबूत करने के लिए यह कदम उठाया गया है. हाजी अजहर कांग्रेस के निष्ठावन कार्यकर्ता है और वे आज भी कांग्रेस से जुडे हुए है. उनके बडे भाई निसार भी कांग्रेस के कार्यकर्ता थे और वे दादासाहब गवई के काफी करीबी थे.
इस समय मान्यवरों के हाथों हाजी मो. अजहर शेख ईमाम को सम्मानित किया गया. संचालन साजिद अली ने किया. कार्यक्रम में हाजी नसीम फिरोज शाह, सादीक भाई, डॉ. जुबेर, शाहींशाह, अब्दूल रफीक, जावेद भाई सदर, अय्युब भाई, जहीर भाई, शाहीद खां, रशीद खां, काशीर खां, जेबु खां पठाण, शारुख खां, इमरान अली, शफीक भाई, सादिक भाई, अकील भाई, तौसीफ भाई, राजाभाई, शकील भाई, तुषार भाई, सलमान भाई, सलमान भाई, सलाम भाई, नवेद भाई, मुनाफ भाई, सलीम भाई, नरुल हसेन, अकीलबाबा जानीदादा फैजल शेख, तनवीर कमर, मो. जमीर, रियाउल्लाह राजु भाई, अजमत हसेन, नदीम हुसेन, शाहबाज भाई, दादु भाई आकीब, हाजी मुश्ताक, हाजी शकील, काजी इशहाक साहेब, हाजी युनुस मास्टर साहेब, हाजी युसुफ साहेब, हाजी अजीज साहेब, हाजी शकीर साहेब, हाजी सरफारज साहेब, हाजी जमील साहेब, फारोख भाई सलीम भाई, नौशाद अली, हाजी अलीम साहेब, हबीब भाई, जावेद भाई, सिकंदर खां साहेब, मो. निसार हसन खां, अय्युब भाई, असीफ पहेलवान, सादिक भाई, अशफाक भाई, तौफीक भाई, सईद खां, इरफान भाई, राजाभाई, हाजी कलीम, अरीफ भाई, रियाज भाई, खालीद खां, खासीम भाई, अजिज मास्टर, अजहर घोरी, आसिफ घोरी आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button