नन्हें रोजदार रजा अहमद का हाजी रम्मू सेठ ने किया सत्कार
तपती गर्मी के बावजूद 7 साल उम्र में रख रहा सभी रोजे
अमरावती/दि.30– कहते है कि अगर अल्लाह की इबादत का पक्का इरादा अपने दिल में रख लो तो छोटे बच्चे भी अपनी इबादत से अपने रब को राजी कर लेतें है. ऐसे ही भरी दोपहर में तेज गर्मी के बीच बावजूद रमजान के पुरे रोजे रखने वाले नन्हें रोजदार रजा अहमद समीर अहमद का पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान हव्याप्र प्रणित मुस्लिम ब्लॉक हेल्पलाईन अध्यक्ष हाजी रम्मू सेठ ने गुलाब पुष्प देकर सत्कार किया.
मुस्लिम समाज के पवित्र रमजान माह में एक नेकी के बदले 70 नेकिया का सवाब मिलता है. रहमत और बरकतों के इस महीने में नेकी कमाने में जिस तरह मुस्लिम समाज के हर बड़े, बुजुर्ग आगे रहते है, वही छोटे बच्चे भी पीछे नहीं हैं. तपतपाती गर्मी में अमरावती के मात्र 7 साल की उम्र में नन्हें रजा अहमद समीर अहमद ने रमजान में पुरे रोजे रख कर, लगभग 14 घंटे से अधिक समय तक रोजा मुकम्मल किया. नन्हीं सी उम्र में रमजान के पुरे रोजे रखने की जिद इस बच्चें में दिखाई पडती है. रात 4 बजे स्वयं नींद से उठ कर सहेरी के लिए तैयारी करना, सहेरी में सिर्फ एक कटोरी दुध और पांव हिस्सा नान खाकर सहेरी कर दिन भर भूखे रहकर पांचों समय की नमाज अदा करना, इस बच्चे की दिन चर्या में शामिल हो गया है. उसने पुरे रोजे रखने का प्रण लिया है. 7 वर्षीय रजा अहेमद का जज्बा देखकर सभी ओर उसकी तारीफ की जा रही है. हाजी रम्मू सेठ व्दारा नन्हें रोजदार का सत्कार करते समय डॉ. बशीर पटेल, याह्या खान पठान, कमर राज, शाहिद खान, डॉ. जुबेर, इरफान अथर अली, सलीम मिरावाले, नसीम खान, हाफीज मुस्ताक, हाजी रफीक सहित अन्य मान्यवर उपस्थित थे.