अमरावतीविदर्भ

हाजी शकुर उर्दु हाईस्कूल एण्ड ज्युनियर कॉलेज की सफलता

सफलता की परंपरा को रखा बरकरार

प्रतिनिधि/दि.१

शिरजगांव कसबा – स्थानीय अंजुमन गुलशन-ए-इस्लाम द्बारा संचालित हाजी शकुर उर्दु हाईस्कूल एण्ड ज्युनियर कॉलेज ने हर साल की तरह इस साल भी अपनी सफलता की परंपरा को बरकरार रखते हुए सफलता हासिल की. इस साल भी विद्यालय का १० वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम ९२.४२ फीसदी रहा. विद्यालय से कुल ६६ छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था. जिसमें २५ छात्र प्राविण्य सुची में, २२ छात्र प्रथम श्रेणी में, ११ छात्र द्बितीय श्रेणी में तथा ३ छात्र तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. विद्यालय के मो. कैफ शेख मुख्तार ने ९१.६० फीसदी अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. उसी प्रकार तनजीला गौहर ९० फीसदी अंक हासिल कर दुसरे स्थान पर रही. उमेर अनस ८९ फीसदी अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहा तथा विद्यालय के शादाब अहमद ने ८८.४०, फैज अख्तर ८७.२०, अस्लाफ नाजिर ८७ फीसदी, इरम फातेमा ८७, मो. उमेर ८७, असनिया महक ८६.८०, सनोबर फिरदोस ने ८५.६० फीसदी अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की. विद्यालय की इस शानदार सफलता पर संस्था चालक हाजी अब्दूल कादर, सचिव अ. हफीज एवं मुख्याध्यापक मुख्तार अहमद, अध्यापक कलीमउल्लाह चव्हान, गाजी जोहेरोश, जफर ईकबाल, तारीख बेग मो. फैजान वसीम खान, रहमान खान, जमीर अहमद, राजीक मुल्ला, तनवीर अशरफ, इब्राहिम खान, मुजिम अहमद ने छात्रों का अभिनंदन कर उन्हें उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button