सदाशांति आधार गृह में आज हुई हल्दी की रस्म
कल रुपाली व सपना का सुयोग्य वरों के साथ होगा विवाह
* अडगुलवार दम्पति द्वारा किया जाएगा कन्यादान
अमरावती/दि.04– स्थानीय सदाशांति आधार गृह में रहने वाली रुपाली व सपना नामक दो अनाथ लडकियों का कल रविवार 5 मई को शाम 6.30 बजे दो सुयोग्य युवकों के साथ विवाह होने जा रहा है. जिसके चलते आप सदाशांति आधार गृह में दुल्हन बनने जा रही दोनों अनाथ लडकियों को हल्दी लगाने की रस्म पूरी की गई. इस अवसर पर सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत कई महिलाओं व युवतियों ने उपस्थित रहकर इन दोनों युवतियों को हल्दी लगाई.
बता दें कि, शहर के ख्यातनाम बिल्डर सतीश उर्फ राजू अडगुलवार तथा स्पार्कल ब्युटीशियन ग्रुप की सदस्या स्वाती अडगुलवार ने 11 अनाथ लडकियों का कन्यादान करने का संकल्प लिया है. जिसके तहत कल 5 मई को सदाशांति आधार गृह में रहने वाली रुपाली एवं सपना नामक दो अनाथ युवतियों का विवाह क्रमश: बुलढाणा एवं अकोला जिले में रहने वाले दो सुयोग्य युवकों के साथ होने जा रहा है. इस विवाह समारोह में पद्मश्री शंकरबाबा पापलकर, कलेक्टर सौरभ कटियार, सीपी रेड्डी, जीएसटी सहआयुक्त संजय पोखरकर, कैलाश घोडके, देवीदास पवार, उपायुक्त विलास मरसाले, प्राचार्य डॉ. राजेश चंदनपाट, कोषागार अधिकारी शिल्पा पवार आदि सहित समाज के अनेकों गणमान्य उपस्थित रहेंगे.
इस अनूठे विवाह समारोह के लिए आज हुई हल्दी की रस्म में कन्यादान की जिम्मेदारी उठाने वाली स्वाति अडगुलवार सहित पूर्व पार्षद रश्मी नावंदर, उषा भूताड, प्रतिभा भोवते, शेफाली कोठेवाड, अर्चना तायडे, वैशाखी बोंडे, डॉ. प्रांजल शर्मा व सीए अनुपमा लढ्ढा सहित कई गणमान्य महिलाएं उपस्थित थी.
* बुलढाणा और अकोला के हैं वर
रूपाली का विवाह बुलढाणा जिले के सारोला मारोती निवासी किशोर यशवंत ढगे के संग एवं सपना का अकोला के अंबाशी निवासी योगेश बलिराम ताले के साथ संपन्न होगा. सभी रस्में करने के साथ सतीश उर्फ राजूभाउ अडगुलवार अपनी अर्धांगिनी के साथ तथा माताजी श्रीमती वंदना अडगुलवार की प्रेरणा से कन्या दान करेंगे. यह आयोजन बहुउद्देशीय आरोग्य व समाज कल्याण संस्था के अध्यक्ष डॉ. एस.पी. इंगले, सचिव कुमुदिनी इंगले, संचालक डॉ. पंकजा इंगले, डॉ जयेश इंगले द्बारा किया जा रहा है.