तापडिया सिटी सेंटर मॉल में हल्दी-कुमकुम उत्सव
परंपरा और मस्ती का अनोखा संगम
* अमरावती की महिलाओं के लिए शानदार मौका
अमरावती /दि.16– तापडिया सिटी सेंटर मॉल में पेश है साल का सबसे भव्य हल्दी-कुमकुम उत्सव. इस आयोजन में भाग लेकर आप परंपराओं का सम्मान करते हुए ढेर सारी मस्ती और मनोरंजन का हिस्सा बन सकती है.
यह उत्सव हल्दी-कुमकुम की परंपराओं को जीवंत करने के साथ-साथ मजेदार प्रतियोगिताओं से भरपूर होगा. फुगडी और उखाना जैसी पारंपरिक प्रतियोगिताओं में महिलाएं भाग ले सकती है. जहां रोमांचक इनाम जीतने का मौका मिलेगा. इसके अलावा पारंपरिक परिधानों में सजी-धजी महिलाओं का रैंप वॉक और हल्दी-कुमकुम थीम पर आधारित सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुतियां इस शाम को यादगार बनाएंगी.
तापडिया सिटी सेंटर मॉल यह आयोजन 18 जनवरी को शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक मुख्य प्लाजा क्षेत्र में आयोजित करेगा. तापडिया सिटी सेंटर मॉफ सिर्फ शॉपिंग और एंटरटेनमेंट का हब ही नहीं बल्कि अमरावती के लोगों के लिए परंपरा और संस्कृति का केंद्र भी है. हल्दी-कुमकुम उत्सव एक ऐसा अनुभव है जो महिलाओं को अपनी सांस्कृतिक जडों से जुडने और एकजुट होने का अनोखा मौका देगा. अपने दोस्तों और परिवार के साथ आए और इस परंपरागत उत्सव का हिस्सा बने.