अमरावती

मकर संक्रांति के पर्व पर हरिदेव रेसिडेंसी में हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम

महेश महिला समिति का आयोजन

* महाराष्ट्रीय वेशभूषा धारण कर अध्यक्ष व सचिव सहित सभी सदस्यों ने लुगडा पहनकर किया स्वागत
अमरावती/दि.23– हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महेश महिला समिति की तरफ से मकर संक्रांति का पर्व हरिदेव रेसिडेंसी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. महेश महिला समिति की अध्यक्ष सुषमा मुंधडा और सचिव प्रेरणा राठी सहित सभी सदस्यों ने महाराष्ट्रीय वेशभूषा धारण कर सभी का स्वागत किया.
महेश महिला समिति की अध्यक्ष व सचिव ने हल्दी-कुमकुम व तिल-गुड देकर सभी का स्वागत किया. इस अवसर पर उपस्थित सखियोें को ताजे गन्ने का रस दिया गया. मीना लढ्ढा व लता कासट व्दारा विभिन्न खेल खेले गए. इसी तरह अध्यक्षा सुषमा मुंधडा ने सीए स्नेहल झंवर के साथ उखाणे लेकर शानदार मंच संचालन किया. महाराष्ट्र की भूमि पर मराठी संस्कृति एवं संक्रांति पर्व का मतलब समाझाते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई. डॉ. आभा लाहोटी तथा श्रद्धा सोनी ने अपनी मधुर वाणी में महेश वंदना प्रस्तुत की. मराठी धरोहर पर आधारित लोकनृत्य की प्रस्तुति सचिव प्रेरणा राठी, स्वीटी मालपानी, प्रियंका गट्टाणी तथा आरती मालानी ने की. पश्चात चटपटे स्टार्टस का लुफ्त उठाते हुए सभी सदस्यों के लिए ग्रुपगेम का आयोजन किया गया. इस गेम की कमान प्रियंका गट्टाणी, प्रीति महेंद्र, शिल्पा राठी, स्वीटी मालपानी, आरती मालानी, डॉ. आभा लाहोटी, साक्षी राठी, संचिता राठी तथा अर्पणा मुंधडा ने संभाली. कार्यक्रम में परिक्षक के रुप में अंशु खत्री को आंमत्रित किया गया था. उन्हें आदर भेंट देकर सम्मानित किया गया. इस खेल प्रतियोगिता में महेश महिला की सभी सखियों ने बढचढकर हिस्सा लिया. विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए. कार्यक्रम का सभी सखियों ने लुफ्त उठाया. आभार प्रदर्शन लता कासट ने किया. कार्यक्रम में अंत में महेश महिला समिति की सभी सदस्यों ने स्नेहभोज का आनंदन लिया. अंत में अध्यक्ष सुषमा मुंधडा व सचिव प्रेरणा राठी ने वान में सभी को आकर्षक पर्स देकर आभार माना.

Related Articles

Back to top button