अमरावतीमहाराष्ट्र

रंगारंग रहा माहेश्वरी महिला मंडल का हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम

विविध गेम्स व नृत्य के विजेताओं को किया पुरस्कृत

अमरावती/दि.17– माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा( माहेश्वरी पंचायत के अंतर्गत) 13 फरवरी को हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह विभिन्न गेम्स व नृत्य का आयोजन करने से यह कार्यक्रम रंगारंग रहा. इस कार्यक्रम की प्रोजेक्ट डायरेक्टर वर्षा सतीश राठी ने एंट्री गेम, वर्षा अनूप राठी ने हाऊजी गेम, रश्मि राठी, सविता नावन्दर ने हल्दी कुमकुम लगाकर और वान देकर कार्यक्रम को सुंदर तरीके से संचालित किया. सर्वप्रथम पूनम राठी, कोमल राठी ने सुंदर नृत्य द्वारा गणपति जी का आह्वान किया और उन्नति राठी गणपति के वेशभूषा में सबका मन मोह लिया. पूजा नावन्दर, श्रद्धा राठी, शीतल बाहेती, मनीषा जाजू द्वारा सुंदर लावणी और पतंग डांस किया गया. इसी तरह शिल्पा नावन्दर, शीतल करवा, चित्रा कलंत्री और भावना करवा ने संक्रांत और लावणी नृत्य करके कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए. शशि मुंधड़ा, राजेश्वरी जाजू, किरण मुंधड़ा, कृष्ण भट्टड ने संयुक्त परिवार पर सुंदर नाटिका की प्रस्तुति देकर समाज को सुंदर संदेश दिया. कार्यक्रम दौरान ज्ञान गंगा पुरस्कार प्राप्त करने पर सुरभि राठी का सत्कार किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विजया राठी, गायत्री सोमानी का विशेष सहयोग रहा. कार्यक्रम का सुंदर मंच संचालन सोनाली राठी ने किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुंदर कोरियोग्राफी प्रतीक्षा टवानी द्वारा की गई. कल्पना लड्ढा, शोभा राठी , हेमा राठी, सोनाली राठी हाउसिंग गेम के विनर रहे तथा एंट्री गेम की विजेता अलका जाजू और नेहा साबू रही. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष संगीता टवानी, सचिव निशा जाजू, कोषाध्यक्ष सरोज चांडक और सभी प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने अथक प्रयास किये. कार्यक्रम में विदर्भ पूर्व अध्यक्षा आशा लड्ढा, विदर्भ उपाध्यक्ष संध्या केला, विदर्भ संयोजिका सुशीला गांधी, विदर्भ संयोजिका शशि मुंधड़ा, माहेश्वरी महिला मंडल की पूर्व अध्यक्षा उर्मिला कलंत्री, चमक अटल, विजया राठी, सुनीता राठी, सहित महिला मंडल की सदस्य बडी संख्या में उपस्थित रही.

Related Articles

Back to top button