अमरावती

हल्दीराम एक्सप्रेस में मिठाईयां व नमकीन की भरमार

काजू कतली से लेकर हर प्रकार की मिठाईयां उपलब्ध

  • चटाखेदार नमकीन बढाएगा चाय की चुस्की का स्वाद

अमरावती/दि.१९ – शहर में धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर बडनेरा मार्ग स्थित ड्रीम्ज लैन्डमार्क में हल्दीराम एक्सप्रेस का शुभारंभ किया है. इस शोरुम में ग्राहकों को हर प्रकार की मिठाईयों के साथ हल्दीराम के नमकीन व अन्य प्रकार के चटाखेदार खानपान की वस्तुएं एक छत के नीचे उपलब्ध करवाई है. सुबह की मसालेदार चाय के साथ नमकीन का स्वाद आप की सुबह को और भी स्वादिष्ट तथा उत्साहवर्धक बना देगा.
हल्दीराम की मिठाईयों में सर्वाधिक पसंद की जाने वाले काजू कतली अब हल्दीराम ए्नसप्रेस में भी उपलब्ध है. इसके अलावा काजू ड्रायफु्रट लड्डू, काजू चॉकलेट रोल, बेसन लड्डू, ड्रायफु्रट लड्डू, मूंग बर्फी, संतरा बर्फी, मोतीचुर लड्डू, अंजीर ड्रायफु्रट, खजूर ड्रायफ्रुट, सोनपापडी, मिनी काजू कतली, काजू संगम बर्फी, सोनकेक, रसगुल्ला, चमचम, राजभोग, गुलाबजामुन, केसर बदाम, मिल्क, चॉकलेट, मिल्क, वेनिला मिल्क, आगरा का पेठा, डबल जॉय, कोकोनट आदि मिठाईयों का स्वाद ग्राहक चख सकते है. यह सभी मिठाईयां २५० ग्राम के पैकेट में उपलब्ध करवाई हैं. जिनकी कीमत १५० रुपए से लेकर ७८५ रुपए तक है.

पंजाबी व बीकानेरी पापड को डिमांड

हल्दीराम ए्नसप्रेस में नमकीन की विविध रेंज उपलब्ध है. यहां हल्दीराम के खासियत वाले विविध प्रकार के पापड भी उपलब्ध करवाए है. जिसमें मुख्य रुप से सर्वाधिक पसंद किए जाने वाले पंजाबी पापड व बीकानेरी पापड का समावेश है. इसके अलावा मूंग पापड, उडद पापड, के पैकेट भी यहां उपलब्ध है.

नमकीन में अलग-अलग वैरायटी

अशोककुमार व गिरीश जगमलानी ने बताया कि, हल्दीराम एक्सप्रेस में नमकीन की अलग-अलग वैरायटी उपलब्ध कराने की कोशिश की है. जिसमें नवरतन, पंचरतन, खट्टा-मिठा, मुंगदाल, भूजिया शेव, भाकरवडी, रायता बूंदी, दाल भाजी, कश्मिरी दालमोट, चनाचोर, टेस्टी नट्स, लेमन भेल, भेलपुरी, विभिन्न प्रकार के आलू चिप्स, सुपर ट्विस्ट, कचोरी, समोसा, चकली, आलू शेव, सोया स्टीक, शंकरपाडे, टोस्ट में मसाला टी बीट, मेथी पुरी, मिल्क टोस्ट, इलायची टोस्ट, आटा टोस्ट, साधी टोस्ट, ट्रैकॉन कास्ता, मेथी पुरी, टीट-बीट, जीरा पुरी आदि का समावेश है. नमकीन के पैकेट ३५ रुपए से लेकर २०० रुपए तक की रेंज में ग्राहकों को उपलब्ध करवाए है. ग्राहकों को एक छत के नीचे उनकी मनपसंदिदा खान-पान की वस्तुएं उपलब्ध है. जिससे हल्दीराम एक्सप्रेस में मिठाईयां व नमकीन खरीदने के लिए ग्राहकों का उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिल रहा है.

Haldiram-Express-amravati-mandalHaldiram-Express-amravati-mandal

Related Articles

Back to top button