अमरावती

हल्दीराम शोरूम का कल उद्घाटन

जगमलानी फुडस् के नये उपक्रम का होगा शुभारंभ

अमरावती/प्रतिनिधि दि.12 – स्थानीय बडनेरा रोड स्थित ड्रीम्ज लैण्डमार्क में जगमलानी फुडस् द्वारा संचालित किये जानेवाले हल्दीराम शोरूम का धनतेरस पर्व पर शुक्रवार 13 नवंबर को उद्घाटन होने जा रहा है.
शहर में पहली बार खुलने जा रहे विश्वविख्यात ब्राण्ड हल्दीराम के इस शोरूम की वजह से शहर में मिठाईयों एवं नमकीन जैसे उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला स्वाद के शौकीनों हेतु उपलब्ध होगी. साथ ही यहां पर हल्दीराम कंपनी के मानकों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण उत्पादों को सीलबंद ढंग से बेचा जायेगा. उपरोक्त जानकारी देते हुए जगमलानी फुडस् के संचालक जगमलानी परिवार द्वारा अपने सभी शुभचिंतकों एवं स्वाद के शौकीनों से हल्दीराम शोरूम के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित रहने का आवाहन किया गया है.

Back to top button