अमरावतीमुख्य समाचार

आधा वर्ष बीता, कब आरंभ होगा नवनिर्माण

प्राचीन रामदेवबाबा मंदिर के भक्त नाराज

* अगले माह भाद्रपद उत्सव
* साइकिल जातरु फिर लगाएंगे गुहार
अमरावती/दि.26- भगवान श्री रामदेव बाबा के प्रभात टॉकीज के पीछे स्थित प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार का शिलान्यास हुए गुरुवार को छह माह बीत गए. अब तक नवनिर्माण का कार्य आरंभ नहीं हुआ है. जिससे इस मंदिर के डायहार्ड बाबा भक्त नाराज हैं. मंदिर ट्रस्टियों से नवनिर्माण का कार्य शीघ्र आरंभ करने की विनती एवं मांग कर रहे हैं. मंदिर को लेकर बाबा के भक्तों की तीव्र भावनाएं हैं. ऐसे में शीघ्र निर्माण कार्य शुरु करने की मांग बलवती हो रही है. अगले माह रामदेव बाबा का भाद्रपद उत्सव है. बाबा का अवतरण भाद्रपद शुक्ल दूज को हुआ था. अत: दूज से दसम तक भादो मेला उत्सव रहता है. इस दौरान विविध आयोजन भी होते हैं.
* बाबा की पवित्र समाधि
रामदेव बाबा की पवित्र समाधि का यह विदर्भ का कदाचित एकमात्र मंदिर है. इस कारण भक्तों की आस्था अधिक है. अनेक भक्त पीढियों से यहां दर्शन-पूजन हेतु आ रहे हैं. उनकी मान्यता है कि यहां हाजरी लगाने से उनकी नाना प्रकार की समस्याएं और पीडाएं दूर हुई है. नित्य नियम से अनेकानेक भाविक यहां शीश नवाने आते हैं.
* अनेकानेक भक्तों की मांग
अनेकानेक भक्तों ने नवनिर्माण शीघ्र प्रारंभ करने का अनुरोध किया है. उनमें सर्वश्री अमित गोयल, कन्हैया गोयल, कार्तिक व्यास, योगेश गुप्ता, राजू रायकवार, प्रकाश श्रीमाली , मनोहर उपाध्याय, मनोज शर्मा, निखिल बंग, नीलेश मोहतार, पदम देवडा, सत्यनारायण खंडेलवाल, पुरुषोत्तम राठी, पूनम पंचारिया, राजेश चांडक रिद्धपुर, सागर गुप्ता, शुभम पांडे, श्याम शर्मा, सोहन वैष्णव, सुभाष सोनी, श्रीकिसन व्यास, पुरुषोत्तम वर्मा, विजयदादा उपाध्याय, विजय पांडे, विशाल भट्टड, यश राठी, दिनेश भूतडा, दुर्गाशंकर शर्मा, गौरव चोपडा, गिरीश अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, गोपाल बंग, ईश्वर भट्टड, जुगल किशोर रामावत, कैलाश जोशी, कमल जूनी, कमलेश शर्मा, केदार अग्रवाल, ललित छांगानी, मुरलीधर पंचारिया, प्रसन्न जैन, राम कुमार डोबा, रवि ओझा, रवींद्र वर्‍हेकर, संजय अग्रवाल, संजय भूतडा, संजय शर्मा, सतीश गौर, श्रीनिवास आसोपा, उमेश टावरी, श्यामसुंदर खंडेलवाल, शुभम लढ्ढा, बजरंग गोयल, प्रा. रवि बूब, एड. प्रदीप चांडक, राजेश श्रीवास, शंकर व्यास, संदीप व्यास, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल आदि का समावेश है.

* दिवाली पश्चात कार्यारंभ
इस संबंध में अमरावती मंडल ने ट्रस्टियों से बात की. मंदिर निर्माण समिति के सदस्य ने ट्रस्टियों की तरफ से बताया कि दिवाली पश्चात नवनिर्माण का कार्यारंभ होगा. उस समय भी एक छोटा आयोजन किया जाएगा. उसी प्रकार शीघ्रता से नवनिर्माण पर ट्रस्टीगण का बल है.

* नहीं हटेगी समाधि!
मंदिर निर्माण में बाबा की पवित्र समाधि हटाए जाने के प्रयत्न पर अधिकांश भक्तों ने आक्षेप लिया था. जनभावना को ध्यान में रखकर ट्रस्टियों ने समाधि का स्थान और मंदिर के अन्य मूर्तियों को भी हटाने का प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया है. अब मूर्तियों की यथास्थिति बनाए रखते हुए भव्य-दिव्य नवनिर्माण होगा, ऐसा विश्वास एक ट्रस्टी ने अमरावती मंडल से बातचीत में व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button