अमरावतीखेलविदर्भ

अमरावती में हॉफ मैराथन 8 अक्तूबर को

हॉफ मैराथन के जनक पूर्व सहायक आयुक्त दिलीप पाटिल ने दी जानकारी

अमरावती/दि.2- अमरावती के हॉफ मैराथन के जनक पूर्व सहायक उपायुक्त दिलीप पाटिल के मार्गदर्शन और नेतृत्व में प्रतिदिन सेहत के प्रति शहर के जागरुक नागरिक रोजाना जिला स्टेडियम और सांस्कृतिक भवन परिसर में नि:शुल्क रनिंग का अभ्यास करते है. जिसमें सप्ताहभर का नियोजन दिलीप पाटिल के नियोजन में होता है. तीन दिन कोर वर्कआउट और तीन दिन दौडने की प्रैक्टिस करवाई जाती है. प्रतिदिन 60 से 70 उत्साही सेहत के प्रति जागरुक शहर के विविध क्षेत्र के जैसे बिल्डर, उद्योगपति, अधिकारी, डॉक्टर, गृहणियां आदि बडी संख्या में हर दिन अभ्यास करते है और इसी कडी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आगामी माह 8 अक्तूबर को अमरावती शहर में हॉफ मैराथन का आयोजन किया गया है.
दिलीप पाटिल और उनके मित्र परिवार जो इस टीम के सदस्य है उन सभी के पिछले 5 वर्ष की यह कडी मेहनत का नतीजा है कि, पहली बार अंबानगरी से मुंबई-पुणे की तरह इतनी बडी संख्या में सातारा की प्रतिष्ठित समझी जाने वाली इस मैराथन में अमरावती शहर से 80 सदस्य सम्मिलित हो रहे है. इस कारण 3 सितंबर को सम्पन्न होने वाली सातारा हिल्स ऑफ मैराथन में सहभाग काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सातारा की इस स्पर्धा का आयोजन पहाडियों में से गुजरने वाली हरीभरी वादियों में से गुजरते मार्गो पर होता है. इसलिए वहां की इस मैराथन का विशेष आकर्षण पूरे देश-विदेश के धावकों में दिखाई देता है. इसी कडी में अमरावती के ज्यादा से ज्यादा धावकों ने 21 किमी की प्रतियोगिता में सहभाग लिया है और सभी वहां के सहभागियों को अमरावीत हॉफ मैराथन में सहभागी होने प्रोत्साहित करने और आयोजन का प्रसार करने इतनी बडी संख्या में मुख्यत: सर्वेसर्वा दिलीप पाटिल, शहर की प्रथम महिला कॉमरेट रनर, अभियंता दीपमाला सालुंखे, कश्मीर से कन्याकुमारी साइकिल रेस पूर्ण करनेवाले अमरावती के तत्कालीन तहसीलदार संतोष काकडे, रनिंग ग्रुप से सर्वप्रथम जुडे हुए कई फुल और हॉफ मैराथन में सहभाग लेने वाले व्यवसायी प्रग्नेश दोशी, उद्योजक नीलेश परतानी, ज्योती परतानी, राधिक दम्माणी, नीलेश दम्माणी, निखिल सोनी, अस्मिता सोनी, कल्पेश पिंजानी, रुही पिंजानी, ब्रजेश सादानी, बिल्डर प्रमोद राडोठ, नरेंद्र भाराणी, राम छुटलानी, पुलिस उप अधिक्षक सूर्यकांत जगदले, निरीक्षक अनिल कुरलकर, डॉ. अतुल कठाने, डॉ. गीतांजलि कठाने, डॉ. अंजली देशमुख, डॉ. सचिन कोरडे, डॉ. लक्ष्मीकांत खंडागले, डॉ. रोहिणी यादगिरे, डॉ. अमित डाफे, डॉ. उषा गजभिये, डॉ. सागर धनोडकर, अतुल कलमकर, संदीप बागडे, प्रवीण जयस्वाल, प्रशांत सातव, प्रदीप बद्रे, राजेश कोचे, आशीष आडवानीकर, तनवी अन्बुलकर, गौरव ढेरे, प्रीतेश सुरंजे, जयंत सोनोने, गिरीश राठी, अलका जोशी सनी वाधवानी, राजू देशमुख, केदार पावगी, भरत मालानी, संजीव नाहटा, मंगेश पाटिल, अर्चना मांगे, सूरज मडावी, विक्की चौधरी, सनी जगमलानी, स्नेहल चव्हाण, सुनील बंबाले, नीलेश लांजेवार, प्रफुल गावंडे, मंगेश सगने, जगदीश दराले, गोपाल तरापे, कपील राठी, विक्की इंगोले, महेश बजाज, प्रणिता पाटिल, संजय अंबाडकर, अर्चना दुधे, सोनी मोटवानी आदि धावक सहभागी हो रहे हैं. शहरवासियों को भी अमरावती में 8 अक्तूबर को संपन्न होने वाली अमरावती हॉफ मैराथन 2023 में बडी संख्या में सहभागी होकर इस आयोजन का आनंद उठाने का आहवान आयोजकों व्दारा किया गया है.

Related Articles

Back to top button