अमरावतीमुख्य समाचार

हाफ मैरॉथॉन पंजीयन कार्यालय का हुआ उद्घाटन

हाफ आईरन मैन खंडागले व करमकर की रही उपस्थिति

* 25 को होगी अटल दौड स्पर्धा, कई गणमान्य लगाएंगे हाजिरी
अमरावती/दि.6 – आगामी 25 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती उपलक्ष्य गुरुकृपा बहुउद्देशिय शिक्षा संस्था, अमरावती जिला एथेलिटीक संगठन तथा तुषार भारतीय मित्र परिवार द्बारा अटल दौड नाम से हाफ मैरॉथॉन स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें स्पर्धक अपना पंजीयन करा सके. इस हेतु गत रोज स्थानीय राजकमल चौक पर हॉफ मैरॉथॉन पंजीयन कार्यालय का समारोहपूर्वक उद्घाटन किया गया.
राजकमल चौक पर गोखले बंधु के पास स्थित वामन हरी पेठे ज्वेलर्स के निकट हाफ मैरॉथॉन कार्यालय का उद्घाटन मनपा के पूर्व सभागृह नेता तुषार भारतीय की अध्यक्षता मेें अमरावती से वास्ता रखने वाले हाफ आईरन मैन प्रा. डॉ. लक्ष्मीकांत खंडागले व अतुल करमकर के हाथों संपन्न हुआ. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप मेें पूर्व गृह राज्यमंत्री व विधायक डॉ. रणजीत पाटील, भाजपा के शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, महामंत्री रवि खांडेकर, पूर्व महापौर संजय नरवणे, पूर्व उपमहापौर कुसूम साहू, पूर्व स्थायी सभापति राधा कुरील, पूर्व पार्षद प्रणित सोनी, बलदेव बजाज व राजेश साहू पड्डा तथा पूर्व विदर्भ केसरी प्रा. डॉ. संजय तिरथकर व अमरावती एथेलेटीक्स एसो. के अतुल पाटील आदि उपस्थित थे.
आगामी 25 दिसंबर को आयोजित होने जा रही अटल दौड स्पर्धा के संदर्भ में पूर्व महापौर चेतन गांवडे ने प्रास्ताविक में विस्तार के साथ जानकारी प्रस्तुत की. कार्यक्रम ेमें संचालन भाजयुमो पदाधिकारी बादल कुलकर्णी व आभार प्रदर्शन पूर्व पार्षद सुरेखा लुंगारे ने किया. इस कार्यक्रम में सर्वश्री गोपाल चांडक, अतुल भेरडे, आलोक श्रीवास्तव, वैभव केवले, रोशन दंडाले, सागर मेश्राम, नीलेश मालधुरे, सुधीर पाटील सहित अनेकों क्रीडा प्रेमी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

* अटलजी ने पूरी की थी राजनीतिक मैरॉथॉन
इस समय अपने संबोधन में हाफ मैरॉथॉन स्पर्धा के मुख्य संयोजक तथा मनपा के पूर्व सभागृह नेता तुषार भारतीय ने कहा कि, देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी अपने बचपन से ही संघ की विचारधारा के साथ जुडे हुए थे और सामाजिक क्षेत्र के साथ-साथ राजनीतिक जीवन मेें सक्रिय होते हुए वे देश के प्रधानमंत्री पद तक पहुंचे. उनके लंबे राजनीतिक जीवन को देखते हुए कहा जा सकता है कि, अटलजी ने अपने जीवन में राजनीतिक मैरॉथॉन को सफलतापूर्वक संपन्न किया था. ऐसे में तुषार भारतीय मित्र परिवार द्बारा अटलजी की जयंती पर हाफ मैरॉथॉन स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है.

* डेप्यूटी सीएम फडणवीस सहित कई गणमान्य रहेंगे उपस्थित
हाफ मैरॉथॉन पंजीयन कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर आयोजको द्बारा जानकारी दी गई कि, आगामी 25 दिसंबर को आयोजित होने जा रही अटल दौड हाफ मैरॉथॉन स्पर्धा में राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को आमंत्रित किया गया है और वे इस स्पर्धा को हरी झंडी दिखाने के लिए उपस्थित भी रह सकते है. इसके अलावा इस स्पर्धा में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, विधायक श्रीकांत भारतीय, प्रवीण पोटे पाटील, रणजीत पाटील सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता एवं क्रीडा क्षेत्र से जुडे कई गणमान्य उपस्थित रहेंगे.

* साढे 3 लाख रुपए के नगद पुरस्कार
प्रत्येक प्रतिभागी को मेडल व प्रमाणपत्र
आगामी 25 दिसंबर को आयोजित होने जा रही अटल दौड मैरॉथॉन स्पर्धा में सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों हेतु 21 किमी की हाफ मैरॉथॉन स्पर्धा होगी. इसके अलावा अलग-अलग आयु वर्ग के लिए 10 किमी, 8 किमी, 5 किमी व 3 किमी की दौड स्पर्धा भी होगी. इन सभी श्रेणियों के विजेताओं को कुल साढे 3 लाख रुपए के नगद पुरस्कार वितरीत किए जाएंगे. साथ ही स्पर्धा में शामिल होने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को मेडल व प्रमाणपत्र प्रदान किये जाएंगे. इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को आयोजकों द्बारा अटल दौड का लोगो रहने वाली टी-शर्ट भेंटस्वरुप प्रदान की जाएगी.

Related Articles

Back to top button